अमरावतीविदर्भ

नियमों का पालन न करने वालो पर होगी सख्त कार्रवाई

जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने कहा

अमरावती/दि.15 – राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है. किंतु नागरिक इस महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे. सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करने की अपील शासन द्वारा की गई किंतु नागरिक नियमों का पालन भी नहीं कर रहे. शहर व जिले में कोरोना तेज रफ्तार से बढ रहा है. जिसमें नागरिक नियमों का पालन करे जो लोग नियमों का पालन नहीं करेगें उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसा जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने कहा. कोरोना की गतिविधियों पर सोमवार को जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा समय-समय पर जनजागृति की जा रही है और महामारी से बचाव हेतु आहवान भी किया जा रहा है.
विविध अभियान के तहत आशावर्कर, आंगनवाडी सेविका नागरिकों के घर तक पहुंचकर जानकारी ले रही है. किंतु नागरिकों की छोटी सी भूल को लेकर शहर की तस्वीर काफी बदल चुकी है. मरीजो के उपचार हेतु संपूर्ण सुविधा अस्पताल में की गई है. अस्पतालों के साथ-साथ ऑक्सीजन, बेड, वेटिंलेटर भी बढाए गए. इसके अलावा पीडीएमसी, इर्विन व सुपर स्पेशलिटि अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक का निर्माण भी जल्द किया जाएगा. जिलाधिकारी नवाल ने कहा कि बाजारों में आने वाले अधिकांश लोग नियमों का पालन न करने से एक दूसरे के संपर्क में आकर संक्रमित हो रहे है. जिससे कोरोना तेजी से बढ रहा है. जो नागरिक नियमों का पालन नहीं करेगें उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसी जानकारी जिलाधिकारी नवाल ने दी.

Related Articles

Back to top button