ईद पर शहर में रहा कडा बंदोबस्त
किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस रही पूरी तरह से मुस्तैद
अमरावती/दि.3– आज मुस्लिम समाजबंधूओं के सबसे बडे पर्व रमजान ईद के मद्देनजर शहर पुलिस आयुक्तालय द्वारा शहर में जगह-जगह पर कडा पुलिस बंदोबस्त लगाया गया था, ताकि कानून व व्यवस्था की स्थिति को बनाये रखा जाये तथा ईद का पर्व शांति एवं सौैहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जा सके. इस बात के मद्देनजर शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के निर्देश पर शहर के संवेदनशील इलाकों, संमिश्र रिहायशी बस्तियों व धार्मिक स्थानों पर फिक्स पॉइंट ड्यूटी लगायी गई और उत्सव के दौरान सीसीटीवी कैमरे, वीडियोग्राफर व ड्रोन कैमरों की सहायता से चहुंओर नजर रखी गई.
इसके साथ ही शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने आज शहर की लगभग सभी मस्जिदों सहित ईदगाह मैदान को खुद भेंट देते हुए हालात का जायजा लिया एवं बंदोबस्त में तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किये गये. इस बंदोबस्त के लिए 2 डीसीपी, 4 एसीपी, 24 पुलिस निरीक्षक, 52 पुलिस उपनिरीक्षक, 1,505 पुलिस कर्मचारी 2 क्यूआरटी व 2 आरसीपी प्लाटून, 2 एसआरपीएफ कंपनी तथा 300 होमगार्ड को तैनात किया गया था. इसके साथ ही सभी पुलिस स्टेशन से बीट मार्शल, सीआर मोबाईल, चार्ली व दामिनी पथक द्वारा शहर में पेट्रोलिंग करते हुए हालात पर नजर रखी जा रही थी.