अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

येवदा गांव में कडा बंद, घटना का निषेध

मामला तीन वर्षीय बालिका पर लैंगिक अत्याचार का

* आरोपी पर कडी कार्रवाई की मांग
अमरावती/दि.18– अमरावती जिले के दर्यापुर तहसील में आनेवाले येवदा थाना क्षेत्र में एक तीन वर्षीय बालिका पर 65 वर्षीय व्यक्ति ने पैसे और चॉकलेट का प्रलोभन देकर घर ले जाकर अत्याचार किया था. घटना के बाद आरोपी भाग गया था. लेकिन गुरुवार को पुलिस ने उसे पकड लिया. इस घटना के निषेधार्थ और नराधम आरोपी पर कडी कार्रवाई करने की मांग को लेकर आज येवदा शहर पूरी तरह बंद रखा गया.
तीन वर्षीय बालिका को प्रकाश पुंडकर (65) नामक नराधम द्वारा पैसे और चॉकलेट का प्रलोभन देकर दुष्कर्म किया गया था. घटना प्रकाश में आने के बाद नागरिको में तीव्र रोष व्याप्त है. इस आरोपी पर कडी से कडी कार्रवाई करने और घटना के निषेधार्थ शनिवार 18 जनवरी को येवदा ग्रामवासियों ने सुबह से ही कडा बंद रखा. व्यापारी और दुकानदारों ने घटना के निषेधार्थ आज सुबह से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की जा रही है. एहतियात के तौर पर शहर में पुलिस का बंदोबस्त तैनात रखा गया था. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button