चांदुर बाजार/ दि. 15 – मध्यप्रदेश में परसों 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव हेतु मतदान होने से सीमा क्षेत्र में सुरक्षा बंदोबस्त बढा दिया गया है. बहिरम चेक पोस्ट पर पुलिस ने नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की तलाशी शुरू की है. 24 घंटे शिरजगांव पुलिस का पहरा लगाया गया है. खबर पर यकीन करे तो जीएसटी अधिकारी भी तैनात किए गये हैं. उधर से आनेवाले वाहन के अलावा इधर से जानेवाले प्रत्येक वाहन की जांच का दावा पुलिस कर रही है.
* प्रचार समाप्त, शुक्रवार को वोटिंग
पडोसी राज्य में प्रचार आज शाम समाप्त हो गया. शुक्रवार को सुबह 7 बजे से नये विधायक चुनने के वास्ते वोटिंग होनी है. इसलिए यहां दोनों राज्यों की सीमा पर वाहनों की कडी तलाशी और चेकिंग हो रही है. माल ले जा रही गाडियों की जीएसटी अधिकारी व कर्मी जांच कर रहे हे. बिल व इनवाइस देखकर ही वाहनों को आगे जाने दिया जा रहा. अगले तीन दिन यहां कडी मुस्तैदी होगी. दोनों राज्यों को जोडनेवाला यह महत्वपूूर्ण नाका है.