आरक्षित जंगल से सटकर तंबू लगाकर रहनेवाले मुसाफिरों की कडी जांच
थानेदार, वन अधिकारी, पुलिस पाटिल की संयुक्त बैठक में निर्देश

अमरावती /दि. 6- दिल्ली के वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो ने व्याघ्र तस्करी बाबत देशभर में दिए अलर्ट की पृष्ठभूमि पर ‘सेव्ह द टायगर’ अभियान में पुलिस और वन अधिकारियों के बीच समन्वय रखने के लिए मंगलवार 4 फरवरी को ग्रामीण क्षेत्र में थाना स्तर पर संयुक्त बैठक ली गई. इस बैठक में आरक्षित जंगल से सटकर तंबू खडे कर रहनेवाले लोगों की कडी जांच करने के निर्देश दिए गए.
वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के सहसंचालक डॉ. मनोजकुमार ने रेड अलर्ट जारी किया. पश्चात जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के निर्देश के मुताबिक मेलघाट में थाना निहाय थानेदार, वन अधिकारी, पुलिस पाटिल की संयुक्त बैठक संपन्न हुई. वनक्षेत्र के सीमा पर स्थित गांव, कस्बे में अज्ञात व्यक्ति आने पर पुलिस पाटिल द्वारा थानेदार को जानकारी देना निश्चित किया गया. मेलघाट सहित चांदुर रेलवे, कुर्हा, तिवसा, मोर्शी, वरुड आदि थाना क्षेत्र में यह बैठक ली जानेवाली है.
* पुलिस पाटिल को रखना पडेगा ध्यान
मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प, आरक्षित वनक्षेत्र के थाना निहाय वन अधिकारी, थानेदार, पुलिस पाटिल की संयुक्त बैठक मंगलवार को ली गई. इसमें समीप के गांव में झोपडी खडी कर रहनेवाले मुसाफिरों की कडी जांच की जाएगी. पुलिस पाटिल को इस बात के लिए सतर्क रहकर ध्यान रखना होगा.
– विशाल आनंद, एसपी, अमरावती ग्रामीण.