अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रलंबित कामों के लिए अफसरों को सख्त निर्देश

विधायक सरनाईक ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा

* मुख्याध्यापक संघ और अन्य पदाधिकारी थे मौजूद
* नियमित वेतन, संच मान्यता, बकाया बिल पर सघन चर्चा
अमरावती /दि.6– जिले के शिक्षा विभाग अधिकारियों के साथ शिक्षक विधायक किरण सरनाईक ने व्यापक समीक्षा बैठक लेकर संच मान्यता, बकाया बिल, भविष्य निर्वाह निधि प्रकरण, पद मान्यता और नियमित वेतन आदि विषयों पर सघन चर्चा की. शिक्षाधिकारी कार्यालय, जिला परिषद में हुई बैठक में शिक्षाधिकारी प्रिया देशमुख, माहोरे, वेतन अधीक्षक सचिन गुल्हाने और अन्य उपस्थित थे.
सभा में संगठन सचिव भास्कर सोनुने ने विविध समस्याओं की प्रश्नावली रखी. सभी प्रश्नों का स्पष्टीकरण अफसरान से लिया गया. आरटीई अंंतर्गत प्रवेश शुल्क से लेकर पदोन्नति, पद मान्यता, बकाया बिल और शिक्षार्थ दंड रद्द करने के विषयों पर व्यापक चर्चा की गई. वेतन अधीक्षक गुल्हाने को विधायक सरनाईक ने स्पष्ट निर्देश दिया कि, महंगाई भत्ते, एरियर्स और बकाया बिल के बारे में जीपीएफ प्रस्ताव में देरी नहीं होनी चाहिए. सेवानिवृत्त एच. एम. नगराले और श्रीमती लव्हे के मामले में भी चर्चा की गई. प्राथमिक के 1 नवंबर 2005 से पहले प्रकाशित अध्यापकों के प्रस्ताव, चयन श्रेणी, वरिष्ठ सेवी के मामले निपटाने के लिए कहा गया. बैठक में लेखाधिकारी देवरे, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुनील आमले, चौखंडे और विविध संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button