अमरावतीमुख्य समाचार

शहर में पुलिस का कड़ा बंदोबस्त

सीपी के थानेदारों को स्पष्ट आदेश

अमरावती/दि.14- पोले की कर पर होने वाली धींगा मस्ती और अन्य हुड़दंग को देखते हुए पुलिस ने शहर और परिसर में जगह-जगह बंदोबस्त की घोषणा की है. आज रात से ही पुलिस बल तैनात हो जाएंगे. सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने सभी थानेदारों को अवैध शराब की विक्री पर कड़ाई से रोक के आदेश दिए हैं. आयुक्त ने साफ कहा कि कार्रवाई होना चाहिए और अवैध शराब बिक्री की एक भी खबर नहीं आना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि पोले पर बड़ा बंदोबस्त रहता है. शहर में जगह-जगह पुलिस को मुस्तैद किया गया है. सार्वजनिक स्थानों पर, चौक पर शराब पीकर धूमधाम करने वाले को पुलिस ने चेतावनी दी है. अगर कोई शराब पीकर हुड़दंग करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी.
पुलिस आयुक्त ने पोले की कर पर अलर्ट रहने कहा है. उसी प्रकार अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने कहा है. उनका स्पष्ट आदेश है कि आयुक्तालय क्षेत्र में कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. उसी प्रकार पोले के स्थल पर भी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किए गए हैं. सीपी ने लोगों से त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का आग्रह किया है.

Related Articles

Back to top button