अमरावती/दि.15- विदर्भ राज्य आंदोलन समिती की ओर से मनमाने बिजली बिल वसूली का निषेध जताते हुए आज राज्य के मुख्यमंत्री को निवेदन भेजा गया. निवेदन में बताया गया कि, बिजली वितरण कंपनी की ओर से सख्ती की वसूली आरंभ किये जाने से जिले की जनता में दहशत निर्माण हुई है. जिले में तीन वर्षों से अकाल की स्थिति निर्माण हुई है. वापसी की बारिश से बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की, इसी समय विद्युत विभाग की ओर से बिजली दर बढाये गये. इस दौरान कोरोना काल के बिजली बिल माफ करने की मांग को लेकर बिजली वितरण कंपनी को निवेदन दिया गया था. वहीं विदर्भ की जनता के 200 यूनिट तक बिजली फ्री व बाद में बिजली के दर 75 फीसदी करने की मांग की गई. लेकिन इन बातों का विचार न करते हुए बिजलीे विभाग की ओर से जबरन वसूली करना शुरू किया गया है. सख्ति की बिजली बिल वसूली को रोका जाये. जिले में सरकारी मेडिकल कालेज का काम फिर से शुरू किये जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को निवेदन भेजा गया.
निवेदन सौंपते समय वंदना मामर्डे, राजेंद्र आगरकर, सतीश प्रेमलवार, प्रकाश लढ्ढा, विजय माहोड, आशिष देशमुख मौजूद थे.
———–