अमरावती

उमेश कोल्हे के हत्यारों को कडी सजा दें

विदर्भ कुम्हार समाज सुधार समिति की मांग

अमरावती/ दि. 8– मेडिकल व्यवसायी उमेश कोल्हे के हत्यारों को तुरंत कडी सजा देने की मांग विदर्भ कुम्हार समाज सुधार समिति द्बारा मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को सौंपे गये निवेदन में की गई. आरोपियों को कडी सजा दिलाकर ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोके, उमेश कोल्हे के परिजनों को सरकारी मदद दी जाए. उमेश कोल्हे के बेटे संकेत कोल्हे को सरकारी नौकरी दी जाए, आदि मांगे निवेदन में की गई है.
उमेश कोल्हे की हत्या के कारण उनके परिवार पर दु:खों का पहाड टूटा है. मेडिकल व्यवसाय यह उनका एकमात्र व्यवसाय था. लेकिन इस घटना के बाद से कोल्हे परिवार व्यथित हो गया है. इसलिए कोल्हे परिवार के परिजनों को सरकारी मदद देकर उमेश कोल्हे के बेटे को सरकारी नौकरी देने की मांग कुम्हार समाज सुधार समिति के सतीश गावंडे, सुधाकर शेंडोकार, सुरेन्द्र सरोदे, एड. गजानन तांबटकर आदि ने की है.

 

Back to top button