अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आज रात से शहर में कडा बंदोबस्त

नाकाबंदी की रेंज बढी

* चार विशेष कंपनियां भी मुस्तैद
* विधानसभा चुनाव -2024
अमरावती/दि.15- विधानसभा चुनाव को महज चार दिन शेष रहते खाकी ने आयुक्तालय क्षेत्र में आज रात से बंदोबस्त और कडा कर नाकाबंदी की रेंज बढा दी है. इसके लिए पुलिस को आरक्षित पुलिस बल की चार कंपनियां सहयोग कर रही है. गश्त बढा देने के साथ फिक्स पाईंट भी बढा देने की जानकारी देते हुए पुलिस सूत्रों ने दावा किया कि एक भी संदिग्ध वाहन बगैर चेकिंग के नहीं छोडा जा रहा. पुलिस बल केसाथ आचार संहिता पथक भी मुस्तैद है. अगले तीन-चार दिन प्रत्येक पुलिस बल अलर्ट है.
गुंडो की डीसीपी के सामने पेशी
सूत्रों ने बताया कि पिछले चुनाव के समय कोई गडबडी करने वाले या बूथ क्षेत्र में उधम का प्रयास करने वाले नामचीन आरोपियों को डीसीपी के सामने पेश होना पड रहा है. प्रत्येक थानेदार को ऐसे आरोपियों की सूची भेजी गई है. थाना प्रभारी और अधिकारी उस आरोपी को खोजबीन कर आयुक्तालय में पेश कर रहे हैं. पुलिस का मकसद हर हाल में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करना है.
यह कंपनियां तैनात
उल्लेखनीय है कि बीएसएफ, सीआरपीएफ और एसआरपीएफ की कंपनियां चुनाव दौरान तैनात रहने की जानकारी अमरावती मंडल पहले ही प्रमुखता से प्रकाशित कर चुका है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस की दो टुकडियां एवं बीएसएफ और एसआरपी की एक-एक टुकडी अलग-अलग थानों में भेजी गई है. वहां से उनका बंदोबस्त मुकर्रर किया जा रहा. स्पष्ट है कि संवेदनशील भागों में यह सशस्त्र अर्धसैनिक बल चुनाव तक मुस्तैद रहेंगा. यह भी बता दें कि संवेदनशील भागों और गलियो में आज से ड्रोन कैमरा से आसमान से तीसरी आंख निगरानी करेंगी. पुलिस का मकसद किसी भी प्रकार की अनुुचित घटना को रोकने के साथ चुनाव दौरान अवैध और गैर कानूनी हरकतें रोकने का है. आचार संहिता के कडाई से पालन पर खाकी जोर दे रही है.अगले चार दिनों तक खाकी का बंदोबस्त तगडा रहेंगा. आयुक्तालय से देर रात तक नाहक घूमने से बचने की सलाह वाहन सवारों को दी गई है.

Related Articles

Back to top button