अमरावती

अनाप-शनाप दर वसूलने वाले अस्पतालों पर कडी नजर

जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने तैयार की स्वतंत्र टीम

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – निजी अस्पतालों की ओर से कोरोना प्रतिबंधात्मक उपचार के लिए दवाईयां, ऑक्सीजन व सेवा दर सरकार ने निर्धारित कराकर दिये है. अस्पताल प्रबंधन की ओर से इसका पालन कडाई से हो सके, इसके लिए स्वतंत्र जांच पथक का गठन किया गया है. इस संबंध में जिलाधिकारी शैलेश नावाल ने एक आदेश पारित किया है.
निजी अस्पताल में रेमडेसिविर, इंजेक्शन, दवाईयां, ऑक्सीजन के लिये जाने वाले दर, मरीजों के बील की जांच यह टीम बार-बार करेंगी. उसके अलावा मरीजों की शिकायतों का निराकरण यह टीम करेंगी. इस स्वतंत्र टीम ने उपजिलाधिकारी राम लंके (8888352800), तहसीलदार संतोष काकडे (9527271200), महात्मा ज्योतिराव फुले जनस्वास्थ्य योजना के जिला समन्वयक डॉ. सचिन सानक (9967470776), दवाई निरिक्षक मनीष गोतमारे (9552574495), जिला आपदा प्रबंधक अधिकारी सुरेंद्र रामेकर (9545463450) का समावेश है. सरकार की ओर से निर्धारित किये गये दरों से ज्यादा दर मरीजों से वसूले तो नहीं जा रहे है ना, इसकी नियमित जांच यह टीम करेंगी. कोरोना जांच के लिए आरटीपीसीआर टेस्टींग हेतू 500 रुपए लिये जाएगे, इसके अलावा रैपीट एंटीजन, एंटीबॉडीज जांच के दर भी कम कर दिये गये है. एंटीजन टेस्ट के दर 150 रुपए किये गये है. आरटीपीसीआर जांच के अलावा रैपीट एंटीजन, एंटीबॉडीज जांच के दर भी निर्धारित किये गये है.
यह दर कमश: मरीज स्वयं प्रयोगशाला में आने, जांच केंद्र पर अथवा एक साथ नमूने लेने और मरीज के घर जाकर नमूने लेने पर वसूले जाएगे. एंटीबॉडीज जांच के लिए 250, 300 और 400 रुपए दर निर्धारित किये गये है. सीएलआईए फॉर सार्स कोविड एंटीबॉडी जांच के लिए 350, 450, 550 रुपए दर निर्धारित किये गये है. रैपीट एंटीजन टेस्ट के लिए मरीज लैब में जांच के लिए पहुंचने पर 100, 200 और 300 रुपए दर निर्धारित किये गये है. अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए रुटीन वार्ड व आईसोलेशन के लिए अधिकतम दर 4 हजार, आईसीयू वार्ड में वैंटीलेटर नहीं होने पर 7500 रुपए व वैंटीलेटर होने पर 9 हजार रुपए निर्धारित किये गये है. जिसमें सीबीसी, यूरीन रुटीन, एक्सरे, ईसीजी, बेड चार्जेस, ऑक्सीजन चार्जेस आदि विविध सेवाओं का समावेश है.

Related Articles

Back to top button