अमरावती

भारी यातायात नियमोंं का कडाई से पालन करें

व्यापारी संगठन शहर की १० लाख जनता की सुरक्षा बाबत गंभीरता से विचार करे

अमरावती/दि.१४ – नई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने अपनी कमान संभालते ही कोविड-१९ के नियमों का कडे से पालन किया जा रहा है. जिसके चलते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. दूसरी ओर शहर में कायदा व सुव्यवस्था का पालन होते हुए दिखाई दे रहा है. साथ ही शहर के अपराधिक क्षेत्र में पुलिस विभाग के प्रति तत्कालीन आयुक्त अमितेश कुमार के बाद पहली बार भय का वातावरण दिखाई दे रहा है. जिसके चलते अमरावतीवासियों को क्राइम, यातायात, सुव्यवस्था व अवैध कारोबार पर सुधार व अंकुश लगने की उम्मीदें दिख रही है.
ऐसे में व्यापारी संगठन भारी वाहन के नो एन्ट्री के विरोध को लेकर अपने स्वार्थ के चलते १० लाख लोगों की जान के साथ खिलवाड कर रहा है. कुछ माह पहले भी जब कोरोना का विषारी संक्रमण बडी तादाद में फैल रहा था तब केन्द्र व राज्य सरकार ने गंभीरता से पूरे देश को लॉकडाऊन किया था. किंतु हमारे अमरावती के कुछ व्यापारी संगठन ने तब भी लॉकडाऊन का विरोध कर लाखों नागरिको की जान से खिलवाड किया था. पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह द्वारा जनता के हित में दुर्घटना को गंभीरता से ले यातायात व्यवस्था सुचारू करने के चलते शहर से भारी वाहनों पर बंदी करते हुए योग्य निर्णय लेने से शहर की जनता उनके निर्णय का स्वागत कर रहे है. मात्र व्यापारी संगठन जो हर समय अपना आर्थिक हित देखते बुरे से अच्छे निर्णय का विरोध करती है. व्यापारी संगठन भारी वाहनों को शहर में प्रवेश देने पर अगर कोई दुर्घटना होती है तो इस दुर्घटना की जिम्मेदारी तथा जानमाल का जो नुकसान होगा उसकी आर्थिक व उसके परिवार के पालन पोषण की जिम्मेदारी लेगा क्या? ऐसा सवाल नागरिक कृति समिति ने उपस्थित किया है.

Related Articles

Back to top button