अमरावती

तंबाखू नियंत्रण कानून का सख्ती से पालन करें

जिलाशल्य चिकित्सक डॉ. निकम ने दिए निर्देश

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१२ – तंबाखू मुक्त अभियान में सभी अपना-अपना सहयोग प्रदान करें ऐसे निर्देश जिलाशल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम ने कहा. वे तंबाखू नियंत्रण समिति द्वारा बुलायी गई बैठक में बोल रहे थे. इस समय अन्न सुरक्षा अधिकारी राजेश यादव, पुलिस आयुक्त कार्यालय की ओर से पुलिस निरीक्षक आर.एस. टाले, जिलाकार्यक्रम आधिकारी अजय साखरे, जिला सूचना अधिकारी हर्षवर्धन पवार, शिक्षण अधिकारी ए.एन. रामटेके, सलाम मुंबई फाउंडेशन व विश्व रचना ग्रामीण विकास संस्था के विजय धर्माले, विजय देशमुख, डॉ. रामदास देवघरे, डॉ. मंगेश गुजर, उद्धव जुकरे, पवन दारोकार उपस्थित थे.
जिलाशल्य चिकित्सक डॉ. निकम ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, तंबाखू नियंत्रण कानून अंतर्गत विविध कार्रवाईयां की जाती है. युवकों में तंबाखू का व्यसन बढ रहा है और उसके दुष्परिणाम दिखाई दे रहे है. सभी शासकीय, अर्धशासकीय तथा निजी कार्यालयों में तंबाखू नियंत्रण कानून पर अमल किया जाना चाहिए. तहसील स्तर पर तंबाखू नियंत्रण पथक तैयार किए जाने चाहिए. जिले की सभी शाला तंबाखू मुक्त होने की घोषणा कर कानून को प्रभावी तरीके से अमल में लाना चाहिए.
बैठक में अन्न सुरक्षा अधिकारी, राजेश यादव ने कहा कि अप्रैल से अगस्त माह के बीच ५७ लाख ५१ हजार रुपए कीमत का तंबाखू जन्य पदार्थ जब्त किया गया है. पुलिस निरीक्षक टाले ने कहा कि पुलिस विभाग की ओर से अन्य प्रशासन विभागों को हर संभव मदद की जाएगी. शिक्षा विभाग व सलाम मुंबई फाउंडेशन के सहकार्य से जिले की ७५ शाला येलो लाइन कैम्पीयन चला रही है. जिसमें प्रवेश से १०० मीटर के परिसर में पीले रंग का ६ इंच जाडा पट्टा मारा गया है और उस पर तंबाखू मुक्त शाला लिखा गया है. ऐसी जानकारी बैठक में विश्व रचना अधिकारी विजय धर्माले ने दी. उसी प्रकार डॉ. गुजर ने बताया कि तंबाखू मुक्ति के एनटीपी कार्यक्रम अंतर्गत अप्रैल महीने से चार कार्यशाला व १०१ सूचना फलक लगाए गए है. बैठक का संचालन उदय जुकरे ने किया.

Related Articles

Back to top button