अमरावती

जिला परिषद में 1 सितंबर से फिर से बायोमेट्रिक की सख्ती

सीईओ अविश्यांत पंडा ने जारी किया आदेश

अमरावती/दि.21-जिला परिषद के लापरवाह अधिकारी और कर्मचारियों को बर्ताव को देखते हुए आगामी 1 सितंबर से हाजिरी बायोमेट्रिक मशीन पर ही दर्ज करना अनिवार्य किया गया है. जिला परिषद के सीईओ अविश्यांत पंडा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. इस आदेश का अमल करने प्रशासन काम में जुट गया है. बतादें कि, जिला परिषद में दो डझन से अधिक विभाग है. व्यक्तिगत लाभ की योजना से लेकर तो जिले के ग्रामीण क्षेत्र के विकासात्मक सामूहिक काम इसी यंत्रणा के माध्यम से पूरे होते है. केंद्र और राज्य सरकार की ओर से करोडों रुपए की निधि दी जाती है. इसलिए स्थानीय स्वराज संस्था के काम और भी जिम्मेदारी से हो, यह इस फैसले का उद्देश्य है. जिला परिषद में अधिकांश अधिकारी-कर्मचारी अपनी हाजिरी की समय का पालन करते है, किंतु कुछ अधिकारी और कर्मचारी पालन नहीं करते.
सीईओ अविश्यांत पंडा और जिला परिषद के तत्कालीन अध्यक्ष बबलू देशमुख ने किए निरीक्षण दौरे में कई बार यह अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. ऐसे अधिकारी, कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने और अनुशासन भंग की कार्रवाई भी उनके खिलाफ की गई, किंतु उनके बर्ताव में उतना बदल नहीं हुआ. इसलिए अब सभी के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी का निर्णय लिया गया है.

Related Articles

Back to top button