अमरावतीमहाराष्ट्र

19 को पांचों झोन दफ्तरों पर हल्ला बोल

कांग्रेस का संपत्ति कर वृध्दि के विरोध में आंदोलन

अमरावती/ दि.9– अमरावती महानगपालिका प्रशासन द्बारा शहर के नाग रिको पर संपत्ति करों की कथित रूप से लूट देखी जा रही है. इसके विरोध में संपत्ति कर में की गई काँग्रेस पार्टी द्बारा आगामी 19 जनवरी को मनपा के सभी 5 झोन कार्यालय पर हल्ला बोल आंदोलन का निर्णय बैठक में किया गया. बैठक में शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व महापौर विलास इंगोले, मिलिंद चिमोटे आदि मंचासीन थे.

कांग्रेस भवन में हुई बैठक में पूर्व महापौर अशोक डोंगरे, युवक काँग्रेस जिलाध्यक्ष नीलेश गुहे, युवक काँग्रेस विधानसभा अध्यक्ष वैभव देशमुख,अल्पसंख्यांक सेल अध्यक्ष अब्दुल रफिक पत्रकार भी उपस्थित थे. महानगरपालिका अंतर्गत झोन क्र.1 रामपुरी कॅम्प,झोन क्र.2 राजापेठ,झोन क्र.3 दस्तुर नगर झोन,झोन क्र.4 बडनेरा झोन,झोन क्र.5 भाजी बाजार झोन कार्यालयों पर हल्लाबोल मोर्चा ले जाया जायेगा. मालमत्ता कर दरवृध्दि का विरोध किया जायेगा. हल्लाबोल मोर्चा के लिए झोन निहाय समन्वय समिती गठित की है. उस दिन सुबह 10.30 बजे उपस्थित रहने कहा गया है.

मुन्ना राठोड, संजय वाघ, राजेंद्र महल्ले, सुनील पडोले, झिया खान, सुजाता झाडे, जयश्री वानखडे, शिरीन खान, अनीला काझी, योगिता गिरासे, आशा अघम, शिल्पा राऊत, पल्लवी शिंदे, अंजली उघडे, देवयानी कुर्वे, कांचन खोडके, अनिल माधोगढीया, किशोर बोरकर, सुरेंद्र देशमुख, अमर भेर्डे,संजय पमनानी, राजू चौथमल, अजय पवार, अश्फाक खान, सय्यद नुरोद्दिन, दिनेश खोडके, मोहम्मद निजाम, कीर्तीमाला विजय चौधरी, फिरोज शाह, किरण सौरकर, सुरेश धावडे, दीपक हुंडीकर, शेख अजीम, शाहीन शाह, प्रमोद मेश्राम, विजय बरवे, किशोर देशमुख, प्रकाश पहूरकर, प्रदीप अरबट, विजय खंडारे, अरुण बनारसे, रवींद्र इंगोले,सुरेश गुप्ता,सुनील कांडलकर, विकास धोटे, विजय सिंगारे, धीरज हिवसे, विजय वानखडे,गजानन जाधव, सुनील जावरें,दिलीप लोहांडे, सादिक अली हारून अली, मोहम्मद साबीर, सुरेश इंगले, रिज्जु भाई, सागर कलाने, आकाश खडसे, गुड्डू हमीद,संकेत साहू,अजमत खान,ओमप्रकाश झोड, समीर जवंजाल, नितीन काले, शिवानंद भोंगले, रणजित इंगले, अक्रम अली, गिरीश चौधरी, अतुल कालबेंडे, निलेश कांचनपुरे सहित सैकडों पदाधिकारी व कार्यकर्ते उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button