अमरावतीमुख्य समाचार

प्रहार ने वैद्यकीय अधिकारी से लगावाया झाडू

डफरीन अस्पताल व परिसर की गंदगी पर अल्टीमेटम

* मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड का आरोप
अमरावती/दि.22 शहर के प्रमुख महिला अस्पताल (डफरीन) परिसर में गंदगी का अंबार है. अस्पताल व परिसर में जगह-जगह पर कचरे के ढेर लगे है. जिससे मरीजों की स्वास्थ्य पर विपरित असर हो रहा है. जिस पर अस्पताल प्रशासन का ध्यान खिंचने धमके प्रहार के कार्यकर्ताओं ने जिला महिला अस्पताल के निवासी वैद्यकीय अधिकारी सोलंके को झाडू थमाकर अस्पताल परिसर में स्वच्छता करवाई. 8 दिनों के भीतर अस्पताल व परिसर को गंदगी मुक्त व स्वच्छ बनाने का अल्टीमेटम जारी किया गया है. अन्यथा तीव्र आंदोलन की चेतावनी प्रहारियों ने दे रखी है.
डफरीन अस्पताल में जिले समेत अन्य जिले से भी महिला प्रसुती के लिए पहुंचती है. कई मरीजों की स्थिति गंभीर रहती है. ऐसे में अस्पताल की अस्वच्छता व गंदगी के कारण मरीजों की स्थिति और खराब होने का डर रहता है. गंदगी के कारण मरीज परिजनों को भी परेशानियों का सामना करना पड रहा है. इसलिए संपूर्ण अस्पताल परिसर को सर्वांगिण स्वच्छ रखने की मांग अस्पताल प्रशासन से की गई. प्रहार के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, गोलू पाटील, श्याम इंगले, शेख अकबर, अभिजित गोंडणे, मंगेश कविटकर, श्याम कथे, पंकज सुरडकर, वृषभ मोहोड, विक्रम जाधव, रावसाहेब गोंडाणे, नंदू वानखडे, कुणाल खंडारे समेत कई कार्यकर्ता इस आंदोलन मेें शामिल थे.

Related Articles

Back to top button