नांदगांव पेठ/दि.18– रतन इंडिया से निकलने वाली अतिरिक्त राख को पिंपलविहिर में पानी के खदान में डालने के कारण भाजपा व्दारा इसका विरोध किया जा रहा है. महाराष्ट्र प्रदुषण विभाग व्दारा पानी में राख न डालने का निर्देश कंपनी को देने के बावजूद भी ऐशटेक कंपनी आदेश का उल्लघंन कर सैकडों टन राख पानी में डालने से आक्रोशित भाजपा की ओर से साखली भूख हडताल शुरु की गयी है. आज इस भूख हडताल का तिसरा दिन होने के बावजूद भी प्रशासन की ओर से कोई दखल नहीं ली गयी.
भाजपा ट्रांसपोर्ट सेल के जिलाध्यक्ष महेन्द्र चिरडे ने बुधवार से साखली भूख हडताल की शुरूआत की है. एशटेक की मनमानी के कारण पिंपलविहिर, जलका, सावर्डी के नागरिक भी परेशान हो चुके है. जिसके कारण भाजपा की भूख हडताल को तिनों गांव के सैकडों नागरिकों समर्थन दिया है. अवैध तरीके से राख डालने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ता सहित नागरिक भी एक हो चुके है. शुक्रवार को भाजपा जिला महासचिव विवेक गुल्हाने के साथ राजेश वानखडे. कौशिक अग्रवाल, ने भी हडतालियों से मुलाकात की व प्रशासन से संपर्क किया.