अमरावतीमुख्य समाचार

महाबैंक में हडताल सफल

प्रबंधन के खिलाफ लगे नारे

* कामकाज प्रभावित होने का दावा
अमरावती/दि.16- बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रबंधन पर मनमानी का आरोप कर अधिकारी-कर्मचारी संगठन व्दारा आयोजित एक दिवसीय हडताल कामयाब रहने का दावा महासचिव देवीदास तुलजापुरकर ने किया. उन्होंने बताया कि, संभाग के सैकडों अधिकारी आंदोलन में शामिल हुए. जिसके कारण बैंक की अमरावती की सभी 52, अकोला की 45, नागपुर की 65, चंद्रपुर की 60 शाखाओं में कामकाज करीब-करीब ठप रहने का दावा भी उन्होंने किया. कर्मचारियों ने प्रत्येक जिले की मुख्य शाखा के समाने एकत्र होकर नारेबाजी भी की. उल्लेखनीय है कि अधिकारी-कर्मचारियों के संगठन की मान्यता रद्द किए जाने के विरोध में यह हडताल आयोजित की गई थी. जिसे सर्वत्र सफलता मिली. सप्ताह का पहला ही दिन होने से करोडों-अरबो के व्यवहार प्रभावित होने का दावा किया गया है.

Related Articles

Back to top button