अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जिले के भूमि अभिलेख कार्यालयों में हडताल

14 तहसीलों में 250 कर्मियों का कामबंद

* कनिष्ठ लिपिक माने से बुरा सलूक का विरोध
अमरावती/दि. 29 – नांदगांव खंडेश्वर भूमि अभिलेख उपअधीक्षक कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक मंगेश माने के साथ दाभा में खेत की नापजोख करते समय आरोपी मनीष गिरी द्वारा दुर्व्यवहार करने की घटना का निषेध करते हुए जिले की सभी 14 तहसीलों में आज एक दिन की हडताल की गई. अमरावती की अध्यक्ष टी. एन. उंबरकर ने अमरावती मंडल को बताया कि, आरोपी पर सख्त कार्रवाई तत्काल न होने पर हडताल बेमियादी भी की जा सकती है. हडताली कर्मचारियों ने जिलाधीश को निवेदन सौंपा. जिसमें घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि, घटना के कारण भूमि अभिलेख के अधिकारी, कर्मचारी भयभीत है. वें नापजोख के लिए अकेले ही जाते हैं. कई बार उनसे बुरा बर्ताव होता आया है. अंत: आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग निवेदन में की गई. आंदोलन में 14 तहसीलों के 250-300 अधिकारी-कर्मी सहभागी हुए. जिससे आज भूमि अभिलेख का कामकाज ठप रहा. वहां आए वादियों को बेरंग उलटे पांव लौटना पडा. निवेदन देते समय अध्यक्ष उंबरकर के साथ उपाध्यक्ष धानोरकर, बहादूरकर, एन. आर. मोरे, शरद सोनपराते, सचिव सी. पी. गोले, ए.ए. माने, कोषाध्यक्ष ए.वी. भागवत, सदस्य भूषण गोमकाले, अमोल हिवसे, नीलेश दामधर, अर्चना चव्हाण, बबीता आखतकर, वी. वी. गुडधे और अन्य की उपस्थिति रही.

Related Articles

Back to top button