केंद्र सरकार के काले कानून के खिलाफ निजी वाहन चालकों की हडताल
शहर सहित तहसील की निजी यातायात ठप
दर्यापुर/दि.2– केंद्रीय गृहमंत्री अमित शहा ने भारतीय दंड विधान कलम 279 में सुझायी दुरुस्ती वापस लेने संबंध में ज्ञापन तहसील के निजी वाहन चालक संगठन की ओर से अध्यक्ष एड.संतोष कोल्हे के नेतृत्व में दर्यापुर उपविभागीय अधिकारी को दिया गया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में घोषित किया कि, किसी भी वाहन चालक द्वारा दुर्घटना होने पर या वह घटनास्थल से फरार होने पर उसे आजीवन कारावास किया गया. यह कानून देश के वाहन चालकों की दृष्टि से काला कानून है. इसके खिलाफ संपूर्ण देश में ड्राइवर यूनियन द्वारा 1 से 3 जनवरी तक हडताल की जा रही है.
इसलिए स्थानीय निजी वाहन चालक संगठन ने इस हडताल को समर्थन देकर हडताल में सहभागी हुई. गृहमंत्री अमित शाहा वाहन चालकों के खिलाफ बनाए कानून में दुरुस्ती तुरंत वापस लेने की घोषणा सरकार करें. ऐसा न होने पर वाहन चालक संगठन इसके खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगी. यह चेतावनी ज्ञापन में सरकार को दी गई. ज्ञापन देते समय नागरी हक सुरक्षा समिति के अध्यक्ष एड. संतोष कोल्हे, सचिव शरद रोहनकर व सदस्य सदस्य नागेश रायबोले, सूरज वाकपांजर, शुभम विल्हेकर, निजी वाहन चालक संगठन के पदाधिकारी अनंत देशमुख ,मोहम्मद आसिफ मोहम्मद शरीफ, गजानन डाहे, कलीमुद्दीन अलीमुद्दीन, सय्यद निसार सय्यद सलाम, मोहम्मद जुनेद, उमेश नेवारे, देवराव इंगले, दिलीप उके, नारायण वानेटकर, अब्दुल सलीम अब्दुल कदीर, लक्ष्मण तायडे, शेख अजहर, सय्यद, अहमद सय्यद, मोहम्मद शेख, अशपाक शेख रसूल, अंकुश गावंडे, महंमद आसिफ मोहम्मद हारून, दादाराव इंगले, शेख सहिद शेख मजीद, शेख तहसिम शेख करीम आदि निजी वाहन चालक बडी संख्या में उपस्थित थे.