* विदर्भ की 222 शाखाओं पर होगा असर
अमरावती/दि.14- बैंक ऑफ महाराष्ट्र की विदर्भ की लगभग 222 शाखाओं में परसों सोमवार 16 जनवरी को अधिकारी-कर्मचारियों की हड़ताल के कारण कामकाज प्रभावित हो सकता है. प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ यह हड़ताल होने की जानकारी एक सूत्र ने आज दोपहर अमरावती मंडल को दी. उन्होंने बताया कि प्रबंधन के कुछ निर्णयों का अधिकारी-कर्मचारी संगठन विरोध कर रहा है. किन्तु प्रबंधन अड़ा हुआ है. बातचीत के दौर विफल रहे हैं. जिससे परसों सोमवार को बैंक हड़ताल होगी. अधिकारी-कर्मचारियों के संगठन ने नोटीस दे दिया है. जिससे परसों की हड़ताल में अमरावती के लगभग 130 सदस्य सहभागी होेंगे. कुल 567 कर्मचारियों-अधिकारियों के हडताल में सहभागी होने का दावा महाबैंक एम्पलाइज फेडरेशन के महासचिव देवीदास तुलर्जापुरकर ने किया. उन्होंने बताया कि सोमवार को मुख्य शाखा के समाने प्रत्येक जिले में प्रदर्शन भी होंगे. ऐसे ही इस हड़ताल में नागपुर क्षेत्र अंतर्गत अकोला और चंद्रपुर भी शामिल रहेगा. जिससे बैंक का लेन-देन का काम पर असर पड़ने की पूर्ण संभावना है. बताया गया है कि महाराष्ट्र ैबैंक ने कुछ कार्यालय बंद करने का निर्णय किया है. जिसका बैंक संगठन विरोध कर रहा है.