अमरावतीमहाराष्ट्र

वडाली-चांदूर रेल्वे जंगल में पट्टेदार बाघ का डेरा

कैमेरे में हुआ कैद, जंगली सूअरों का भी प्रवेश

अमरावती /दि.6– अमरावती शहर से सटकर स्थित वडाली-चांदूर रेल्वे के घने जंगलों में अब वन्यप्राणियों की संख्या बढती जा रही है. तेंदूए का साम्राज्य रहे इस जंगलक में पट्टेदार बाघ भी पिछले डेढ साल से डेरा जमाये हुए है. उनकी पसंदीदा खुराक रहे जंगली सुअर का भी इस जंगल में प्रवेश हुआ है.
वडाली और चांदूर रेल्वे वनपरिक्षेत्र के घने जंगल में पट्टेदार बाघ का पिछले डेढ साल से आगमन होने के बाद स्पष्ट होने से वडाली और चांदूर रेल्वे वनविभाग ने इस बाघ पर ध्यान केंद्रीत किया है. इसके पूर्व भी इस जंगल में 2010 से 2018 की कालावधि में तीन पट्टेदार बाघ मुक्काम ठोंककर गये है. नया आया हुआ पट्टेदार बाघ बडी शान से इस जंगल में घुम रहा है. कभी वडाली तो कभी चांदूर रेल्वे जंगल परिसर में वह दिखाई देता है. वडाली और चांदूर रेल्वे वनपरिक्षेत्र के कुल 21 हजार 485 हेक्टेअर परिसर में हर दिन 20 से 25 किमी उसका भ्रमण रहता है. यूथ फॉर नेचर संस्था के टायगर मॉनिटरिंग के दौरान 2010 से 2025 की कालावधि में वडाली और चांदूर रेल्वे वनपरिक्षेत्र जंगल में पट्टेदार बाघ आकर जाने की बात वडाली और चांदूर रेल्वे वनविभाग द्वारा दर्ज की गई है. विभिन्न जंगल से वडाली और चांदूर रेल्वे जंगल में पट्टेदार बाघ का प्रवेश हुआ है, इस कारण इस जंगल को महत्व प्राप्त हुआ है. इसके लिए जंगल का संवर्धन व संरक्षण करना आवश्यक हो गया है. वडाली और चांदूर रेल्वे वनपरिक्षेत्र के जंगल में फिलहाल पट्टेदार बाघ जहां संचार कर रहा है, वहां ट्रैप कैमरे लगाये गये है

Back to top button