अमरावती

अग्नि पीडित परिवार को सशक्त ‘आधार’

स्वयंसेवी संस्था ने की मदद

अमरावती/दि.19– मेलघाट के अति दुर्गम डोमा गांव में भाकू हीरालाल सावलकर के घर में पिछले दिनों आग लगी और संपूर्ण घर जलकर राख हो गया. 8 लोगों का परिवार सडक पर आ गया. घर की सभी वस्तुएं, कपडे, अनाज, जीवनावश्यक सामग्री जल गई. यह गांव मध्प्रदेश की सीमा से सटा है. इस बारे में जानकारी मिलते ही आधार फाउंडेशन ने 18 अप्रैल को वहां जाकर इस परिवार की मदद की. इस समय फाउंडेशन के वसंतराव भाकरे, प्रभूजी नरवणे, अरविंद विंचूलकर, प्रदीप बाजड उपस्थित थे. डॉ. सहदेवराव पाटिल और प्रभूजी नरवणे ने सामग्री सहायता में बडा योगदान किया.
आधार ने सावलकर परिवार को कपडे, सतरंजी, चादर, कंबल, टावेल, अनाज, बर्तन और लगभग 3500 रुपए का किराना देकर सहायता का प्रयत्न किया.

Back to top button