अमरावतीमहाराष्ट्र

संयुक्त किसान मोर्चा का जोरदार आंदोलन

विश्व व्यापार संगठन छोड दें भारत

अमरावती/दि.8– संयुक्त किसान मोर्चा एसकेएम के आवाहन पर आज दोपहर 12 बजे यहां जिलाधिकारी कार्यालय पर आंदोलन कर सरकार से विश्व व्यापार संगठन से देश का सहभाग त्याग देने की मुख्य मांग की. आंदोलन का नेतृत्व मोर्चे के संयोजक अशोक सोनारकर ने किया. मोर्चे में सैकडों किसानों ने बैनर-पोस्टर लेकर जोश के साथ सहभाग किया.
आंदोलन का नेतृत्व सर्वश्री महेश देशमुख, सतीश चौधरी, डॉ. ओमप्रकाश कुटेमाटे, महादेव गारपवार, श्याम शिंदे, बसीर शेख, प्रकाश साबले, साहेबराव विधले, नंदेश अंबाडकर, प्रभाकर भगत, आनंद आमले, उमेश मेशकर, धनंजय तोटे, अश्विन चौधरी, डॉ. प्रफुल्ल गुडधे, किरण गुडधे, चेतन परडके, संजय मंडवधरे, सुनील घटाले, गणेश मुंदरे, रुपेश जवेरी, नीलकंठ ढोके, चंद्रकांत बानुबाकोडे, डी. एस. पवार, सुभाष पांडे, जे. एम. कोठारी और मराठा सेवा संघ, जनता दल सेक्यूलर, आजाद समाज पार्टी, बहुजन संघर्ष समिति आदि ने किया.
* दूध को दें प्रतिलीटर 40 रुपए
किसान मोर्चा ने दूध को प्रतिलीटर 40 रुपए दाम देने, महाराष्ट्र जन सुरक्षा विधेयक पीछे लेने, 14 जिले में राशन आपूर्ति बंद करने का षडयंत्र रोकने, स्मार्ट मीटर और बिजली कंपनी का निजीकरण रोकने, भूसंपादन कानून 2013 का कडाई से क्रियान्वयन करने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में आमूलाग्र बदल करने, किसानों के सभी कर्ज माफ करने और एमएसपी का कानून बनाने की मांग की है.

Related Articles

Back to top button