अमरावतीमहाराष्ट्र

भगवत भक्ति का जोरदार वातावरण

जैसे संस्कार, वैसी पीढी

* जस गायक नयन नंदवाना का कहना

अमरावती/ दि. 1-राजस्थान से अंबानगरी पधारे प्रसिध्द जस गायक नयन नंदवाना ने कहा कि राष्ट्र में इस समय भगवत भक्ति का जोरदार वातावरण है. इसे निरंतर रखना हमारा दायित्व है. जैसे संस्कार, हम देंगे, वैसी पीढी तैयार होगी. अब अंबानगरी में ही युवाओं ने थर्टी फर्स्ट पर भजन संध्या का आयोजन किया है. जो इस बात का प्रतीक है कि हमारी संस्कारवान पीढी तैयार हो रही है. नयन नंदवाना आज दोपहर अमरावती मंडल से बातचीत कर रहे थे. वे रॉयली प्लॉट के श्री सतीधाम मंदिर में आज शाम सुमिरन कीर्तन भजन संध्या में प्रस्तुति देने अपने वाद्यवृंद के साथ राजसमंद से पधारे. आयोजक दीवाने बाबा के परिवार ने उनका स्वागत किया.
15 वर्ष की आयु से जसगायन
नयन नंदवाना ने बताया कि वे गत 13 वर्षो से अर्थात जब उनकी आयु 15 बरस रही होगी, उस समय से जस गायन कर रहे हैं. अपने घर के सामने स्थित हनुमानजी अर्थात बालाजी को इष्ट माननेवाले नंदवाना ने बताया कि प्रभु कृपा से ही उनका भजन गायन और सुंदरकांड पाठ सफल रहे हैं. अब तक 550 से अधिक कार्यक्रम कर चुके हैं. विशेष बात यह है कि नंदवाना ने संगीत अथवा गायन की कोई औपचारिक शिक्षा नहीं ली. वे पेशे से एडवोकेट है. उदयपुर सत्र न्यायालय में वकालत करते हैं.
नयन नंदवाना यूट्यूब चैनल, लाखों सब्सक्राइबर
नयन नंदवाना का यूटयूब चैनल बडा लोकप्रिय है. उनके 5 वीडियो ने लाइक और व्यूवरशिप के लाखों के आंकडे पार किए हैं. उसी प्रकार मुंबई, बैंगलोर सहित मध्यप्रदेश और राजस्थान के अनेक नगरों, ग्रामों , शहरों में प्रस्तुतियां दे चुके हैं. वे श्यामबाबा, रामदेव बाबा, बालाजी भगवान की भजन-कीर्तन और मायरा कथा, जागरण के कार्यक्रम करते हैं.
हिन्दी भजन अधिक प्रचलित
नयन नंदवाना ने बताया कि ठेठ राजस्थानी भजन गा, सुना सकते हैं. किंतु अभी दौर हिन्दी भजनों का है. हिन्दी भक्ति गीत बडे पसंद किए जा रहे हैं. उसी प्रकार उपस्थित श्रोता वर्ग की डिमांड के अनुरूप प्रस्तुति देनी होती है. अपने साथ भाई दीपेश, अंकल हेमंत नंदवाना और वाद्य कलाकार राहुल राजस्थानी, राहुल बारठ, भावेश और मधुरम आने की जानकारी युवा जस गायक ने दी.

Back to top button