* किसान जुटे कृषि कार्य में
अमरावती/दि.14-जिले में बारिश ने दमदार हाजिरी लगाई है. अब तक 198 मिमी बारिश दर्ज हुई है. अच्छी बारिश होने से कृषि कार्य ने गति पकडी है. जिले के अधिकांश क्षेत्र में पिछले 5-6 दिनों से जमकर बारिश होने से किसानों का थमा हुआ बुआई कार्य शुरु होने मदद मिली है. गुरुवार 13 जुलाई तक जिले में 72 प्रतिशत क्षेत्र में खरीफ की बुआई हुई है. विशेष बात यह है कि, इसमें सबसे अधिक 30 प्रतिशत क्षेत्र में कपास तथा 27 प्रतिशत क्षेत्र में सोयाबीन की बुआई हुई है. पिछले साम 13 जुलाई तक जिले में 90 प्रतिशत से अधिक बुआई हुई थी. इस बार मानसून देरी से आने से बुआई में विलंब हुआ. इस मानसून में जिले में अब तक 198 मिमी बारिश दर्ज की गई. और भी औसतन 64 मिमी बारिश की आवश्यकता है. जिले में खरीफ का औसतन बुआई क्षेत्र 6 लाख 98 हजार हेक्टेयर है. 13 जुलाई तक 5 लाख से अधिक क्षेत्र में बुआई हुई. 10 और 11 जुलाई को जिले में सभी ओर बारिश ने हाजिरी लगाई थी. इसलिए इन दो दिनों में बुआई की गति धीमी हुई थी, लेकिन अब फिरसे बारिश ने विश्राम लेने से बुआई कार्य शुरु हुआ है. अब हुई बुआई में कपास की सबसे अधिक 2 लाख 5 हजार हेक्टेयर, सोयाबीन 1 लाख 92 हजार, तुवर की 78 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई हुई है. इस बार जिले से उडद का क्षेत्र लगभग बाहर हुआ है. बारिश ने देरी करने से उडद और मूंग का क्षेत्र कम होगा, ऐसा अनुमान था, लेकिन जून महिना सूखा जाने से उडद का तथा क्षेत्र 0.025 प्रतिशत क्षेत्र में बुआई हुई है और मूंग का क्षेत्र 495 हेक्टेयर है.
* तहसीलों में बुआई की स्थिति
इस बार बारिश का प्रमाण कम है. कुछ स्थानों पर जोरदार बारिश हुई. जिससे जिन तहसीलों में जोरदार बारिश हुई ऐसे धामणगांव और मोर्शी तहसील में अपेक्षित बुआई क्षेत्र से अधिक बुआई हुई है. इन दोनों तहसील में 103 प्रतिशत बुआई हुई. इसी समय अंजनगांव सुर्जी क्षेत्र में कम बारिश होने से 41 प्रतिशत बुआई हुई. चिखलदरा में 68, अमरावती 78, भातकुली 81, नांदगांव खंडेश्वर 77, चांदुर रेल्वे 58, तिवसा 81, वरूड 68, दर्यापुर 53, अचलपुर 66, धारणी 57 और चांदूर बाजार में 60 प्रतिशत बुआई हुई है.
जिले में अब तक 72 प्रतिशत बुआई
पिछले चार-पांच दिनों में जिले में मध्यम बारिश हुई. इसलिए अब जल्द ही सभी क्षेत्र में बुआई पूरी होने की संभावना है. अब तक जिले में 72 प्रतिशत बुआई हुई है.
-राहुल सातपुते,
जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी
तहसील निहाय बुआई क्षेत्र
(12 जुलाई तक की आंकडेवारी)
तहसील कपास सोयाबीन कुल
धारणी 9667 5927 27245
चिखलदरा 2400 6037 18528
अमरावती 25670 7588 118866
भातकुली 10001 22532 39134
नांदगाव खं. 39320 3870 49175
चांदूर रेल्वे 7123 15082 26612
तिवसा 14727 16415 34998
मोर्शी 30930 12704 54462
वरुड 21199 1255 34658
दर्यापुर 28319 6704 39649
अंजनगाव 11059 4804 18543
अचलपुर 14017 6698 27612
चांदूर बाजार 15319 6825 28232
धामणगांव 23514 21781 51979
कुल 204031 191753-495960