शेंदुरजनाघाट में सुदृढ़ बालक, बालिका स्पर्धा
शेंदुरजनाघाट-दि.24 नगरपरिषद क्षेत्र की सभी अंगणवाड़ी केंद्रों द्वारा बाल विकास प्रकल्प अधिकारी मंगल पांचाल व पर्यवेक्षिका शोभा कौलखेडे के मार्गदर्शन में मलकापुर की नगर परिषद शाला क्र. दो में हाल ही में राष्ट्रीय पोषण आहार सप्ताह अंतर्गत सुदृढ़ बालक व बालिका स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा में 12 अंगणवाड़ी केंद्रों के बालक सहभागी हुए थे.
वरुड ग्रामीण अस्पताल के वैद्यकीय अधिकारी डॉ. पंकज केचे की अध्यक्षता में आयोजित स्पर्धा कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में नगर परिषद के प्रकल्प अधिकारी विलास आठवले उपस्थित थे. इस अवसर पर न.प.शाला क्र. 2 के मुख्याध्यापक भाऊराव हरले, शिक्षिका रिना गिरी, शिक्षक विजय इंगले, एच.के. धानोरकर व पालक रविराज पुरी उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. केचे के हाथों सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा का पूजन कर माल्यार्पण किया गया. उन्होंने इस समय बालकों व माताओं के सर्वांगीण विकास हेतु पोषण आहार का महत्व बताया. विलास आठवले ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना व शासन कीमाता सुरक्षित व घर सुरक्षित इस अभियान बाबत नवरात्रि उत्सव दरमियान चलाये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी. इस समय मान्यवरों ने भी अपने विचार व्यक्त कर उपस्थितों को मार्गदर्शन किया.
कार्यक्रम का संचालन अंगणवाड़ी सेविका हर्षा कुवारे व आभार प्रदर्शन सीमा तांबुस्कर नेकिया. कार्यक्रम की सफलतार्थ राजकन्या बालपांडे, प्रणिता भोगे, हर्षाली पाटील, पूनम अकर्ते, स्मिता रेवस्कर, भावना चौधरी, संध्या घोरपडे, लीना होले, किरण सावरकर, वैशाली वानखडे, दीपाली गायकी, प्रांजली काले, साधना नागले व मदतनीस ने परिश्रम किया.