अमरावतीमहाराष्ट्र

तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी राजेश वानखडे का जबर्दस्त प्रचार

गांव-गांव में मतदाताओं की ओर से मिल रहा शानदार प्रतिसाद

तिवसा/दि.9– तिवसा निर्वाचन क्षेत्र से महायुति के तहत भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड रहे राजेश श्रीरामजी वानखडे ने मतदाताओं तक अपनी पहुंच बनाने के लिए पूरे निर्वाचन क्षेत्र में अपना जबर्दस्त चुनाव प्रचार अभियान चलाना शुरु किया है. साथ ही राजेश वानखडे की प्रचार रैलियों को तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में जगह-जगह पर मतदाताओं की ओर से उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिल रहा है. साथ ही राजेश वानखडे की प्रचार रैलियों में भारतीय जनता पार्टी सहित महायुति में शामिल शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, रिपाइं, पीरिपा व युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी बडी संख्या में शामिल हो रहे है.
अपने प्रचार अभियान के तहत गत रोज राजेश वानखडे ने तिवसा तहसील के सातरगांव, वरुडा, दापोरी, करजगांव, जावरा, फत्तेपुर, नमस्कारी, काटसूर, ममदापुर, इसापुर, चांदूर ढोरे, जुनी भारवाडी, नवी भारवाडी, ठाणाठूनी, वरखेड, तारखेड, वणी व सुरवाडी आदि गांवों का दौरा करते हुए इन गांवों में रहने वाले प्रत्येक मतदाताओं से संवाद साधा और उन्हें बताया कि, वे विगत6 से 7 वर्षों से लगातार तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में काम कर रहे है और उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक गांव की समस्याओं को समझते हुए आज तक विभिन्न विकास कामों को सरकार की ओर से मंजूर करवाकर लाया है. अपने पास कोई पद नहीं रहने के बावजूद उन्होंने खुद को तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के विकास हेतु समर्पित किया. अत: इस बार तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं द्वारा उनकी दावेदारी का समर्थन करते हुए उनके पक्ष मे मतदान किया जाना चाहिए.
भाजपा प्रत्याशी राजेश वानखडे के प्रचार दौरे का प्रत्येक गांव में आतिशबाजी के साथ स्वागत हुआ. साथ ही ढोल-ताशे के साथ गांव-गांव में उनकी प्रचार रैलियां निकली. इस दौरान सभी गांवों में जगह-जगह पर भाजपा प्रत्याशी राजेश वानखडे को गांववासियों की ओर से उत्स्फूर्त प्रतिसाद भी मिला.

Related Articles

Back to top button