अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कोलकाता में महिला डॉक्टर की निर्मम हत्या का तीव्र निषेध

गुरुकुल नर्सिंग कॉलेज ने निकाला नारीशक्ति न्याय मार्च

* सांसद बलवंत वानखडे की उपस्थिति
दर्यापुर/दि.20-कोलकाता में महिला डॉक्टर पर हुए अत्याचार व निर्मम हत्या की घटना का दर्यापुर में तीव्र निषेध किया गया.यहां के गुरुकुल नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने आज नारीशक्ति न्याय मार्च निकाला. इस मार्च में सांसद बलवंत वानखडे भी शामिल हुए. सर्वप्रथम महात्मा गांधी चौक में महात्मा गांधी की प्रतिमा का पूजन व माल्यार्पण सांसद बलवंत वानखडे के हाथों व तहसील कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुधाकर भारसाकले की उपस्थिति में किया गया. घटना के निषेधार्थ नारीशक्ति मार्च निकालते हुए विविध नारे लगाए गए. हत्यारों का फांसी की सजा देने की मांग भी की गई. इस समय कांग्रेस कमेटी अमरावती ग्रामीण के महासचिव ईश्वर बुंदेले, कांग्रेस कमेटी दर्यापुर शहर अध्यक्ष आतिश शिरभाते, युवक कांग्रेस महाराष्ट्र सचिव नितेश वानखडे, पूनम पनपालिया, ज्ञानेश्वर मेश्राम, बुध्दभुषण गवई, जगदीश कांबे, प्रज्ञावंत उमक, दत्ता पाटील कुंभारकर, सचिन धुवे, विनोद वानखडे, शेख फैजांन, गौरव गोलईत, असलम मंन्सुरी, तेजस नितनवरे, अनिरुध्द वानखडे, मंगेश सावले, निलेश मेश्राम, वैभव बागडे, भाऊ चव्हाण, धम्मशिल मेश्राम तथा गुरुकुल नर्सिंग कॉलेज दर्यापुर के सभी विद्यार्थी तथा स्थानिक नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे. नारीशक्ति मार्च की शुरुआत श्रीमती कोकिलाबाई गावंडे महाविद्यालय से हुई. यह मार्च महात्मा गांधी पुतला चौक में पहुंचने पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इसके पश्चात रेल्वे गेट पुलिस स्टेशन से निकलकर यह मार्च उपविभागीय कार्यालय पहुंचा. इस समय उपविभागीय अधिकारी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन प्रेषित कर हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की गई.

Related Articles

Back to top button