अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

श्रध्दा साडीज में दिवाली की जोरदार ग्राहकी

100 रूपए से लेकर 50 हजार रूपए तक साडी

* तखतमल स्टेट और बिजीलैंड में शोरूम में रश
* गांव- गांव से उमडे हैं दोनों शोरूम में ग्राहक
* महिलाएं और बच्चे मनपसंद कपडों से प्रसन्न
अमरावती/ दि. 21- जवाहर रोड के तखतमल स्टेट और बिजीलैंड स्थित
श्रध्दा साडीज के दोनों ही शोरूम में मानो समूचे विदर्भ से ग्राहक दिवाली की खरीदारी के लिए उमडे हैं. अत्यंत बडी रेंज रहने से महिलाएं और बच्चे मनपसंद कपडे खरीदकर प्रसन्न हो रहे हैं. शोरूम संचालक पूरण लाला एवं सहसंचालक सुरेश गिडवानी ने बताया कि दिवाली की ग्राहकी अच्छी है. गांव- गांव से दोनों शोरूम में ग्राहक उमडे हैं. श्रध्दा फैमिली शॉपी के बिजीलैंड शोरूम में भी पास पडोस के नगरों और शहरों से ग्राह आए हैं. संचालकों ने बताया कि श्रध्दा साडीज में 100 रूपए से लेकर 50 हजार रूपए तक कीमत की साडी उपलब्ध है. ड्रेस मटेरियल और तैयार कपडों की भी विशाल रेंज रहने से हर उम्र का ग्राहक यहां खरीदी के लिए आया हैं.
प्रसिध्द श्रध्दा परिधान कपडा शोरूम में दिवाली की जोरदार ग्राहकी उमडी है. एक ही छत के नीचे माता-पिता और बच्चे सभी के वाइड रेंज कपडे उपलब्ध होने से ग्राहकी उमडी है. उसी प्रकार एक्स्लुसीव और डिजाइनर कपडे होने से भी ग्राहकों को बडे पसंद आ रहे हैं. महिलाएं एक साडी अथवा ड्रेस खरीदने आ रही. किंतु शोरूम से बाहर निकलते समय वह कई साडियां और कपडे खरीदकर निकल रही है. इतनी विशाल और लुभावनी रेंज प्रस्तुत करने की जानकारी संचालकों ने दी.
दिवाली की ग्राहकी हमेशा जैसी जोरदार
दिवाली की ग्राहकी बहुत अच्छी होने की बात संचालकों ने बताई और कहा कि हमेशा जैसी जोरदार चल रही है. अभी सप्ताह भर यही स्थिति रहेगी. उसके बाद आगे शादी का भी बडा सीजन होने से अभी से काफी प्रमाण में तैयारी की खरीदारी हो रही है. उन्होंने बताया कि विशाल रेंज श्रध्दा की विशेषता बनी है. जिससे गांव देहात, शहर, नगर और बडे शहरों से भी आया कस्टमर यहां से मन पसंद कपडे लेकर ही जाता है. वह परंपरा कायम है. यहां के रेट उन्हें लुभाते हैं.
* घाघरा ओढनी और सूट टॉप
संचालकों ने बताया कि विवाह के लिए घाघरा ओढनी, सूट, टॉप, वनपीस, वेडिंग गाउन की विशाल रेंज उपलब्ध हैं. जिससे यहां आए कस्टमर संतुष्ट होकर और बडी खुशी- खुशी लग्नबस्ता लेकर जा रहे हैं. 50 हजार तक की डिजाइनर साडियां अपने रेंज के ग्राहकों को लुभा रही है. पूरणसेठ और सुरेश सेठ ने बताया कि कई रेंज एक्स्लु सीव कपडों की रहने से भी ग्राहक श्रध्दा साडी को खरीदारी के लिए पहली पसंद में रखते हैं.
* ग्राहकों के लिए फुल रेंज
संचालकों के अनुसार श्रध्दा परिधान का नाम संपूर्ण पश्चिम विदर्भ में हो चुका हैं. सभी गांव और नगरों से ग्राहक उमडते हैं. इसलिए वे अपने ग्राहकों के लिए फुल रेंज रखते हैं. डिजाइनर साडियां की व्यापक रेंज से महिलाओं को अपनी पसंद की साडी मिल ही जाती है. रेडी टू वियर साडी, वेस्टर्न स्टाइल साडी, पैठनी, जयपुर और कलकत्ता से हेंडवर्क की साडियां तथा ड्रेस मटेरियल, सलवार सूट, लांग फ्राक, अम्ब्रेला, वनपीस, थ्री पीस, एलाइन आदि भरपूर कलर्स, मात्रा, साइज में उपलब्ध हैं.
मेन्स वेयर और बच्चों के कपडे
श्रध्दा शोरूम के संचालक ने बताया कि मेन्सवेयर और नन्हें मुन्ने बच्चों की मनपसंद पोशाक और परिधान उपलब्ध हैं. सभी अग्रणी कपडा ब्रांड के ब्लेजर, टू पीस, कोट सूट, शेरवानी, डिजाइनर कपडे की एक्स्लु सीव रेंज रहने से बडी संख्या में पुरूष ग्राहक विशेषकर युवा पसंद कर रहे हैं. र्फामल, कैज्युअल, जीन्स, टी शर्ट, शर्ट और नन्हें मुन्ने के सभी कपडे उपलब्ध है और जमकर खरीदारी हो रही है. अगले 10 दिनों तक यह ग्राहकी कायम रहने की आशा उन्होंने व्यक्त की. रिस्पॉन्स भरपूर हैं. इसके बाद विवाह का सीजन शुरू होना हैं. उसके लिए श्रध्दा साडी में भरपूर नया स्टॉक रहने से युवतियां और महिलाएं बडे प्रमाण में खरीदी कर रही है.

Related Articles

Back to top button