श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के चुनाव में विकास पैनल की जोरदार एंट्री
नरेशचंद्र ठाकरे के नेतृत्व में ठोकी ताल
अमरावती/दि.21- स्थानीय श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के चुनाव की सरगर्मियां शुरु हो गई हैं. शिवाजी शिक्षा संस्था में दमदार नेतृत्व नरेशचंद्र ठाकरे की अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी सहित पैनल के संपूर्ण उम्मीदवारों की सूची बुधवार को विकास पैनल द्वारा प्रसिद्ध पत्रक के माध्यम से घोषित की गई है. बहुत ही अध्ययनशील व दमदार उम्मीदवारों को विकास पैनल ने मौका देकर संस्था का रुप बदलने का संकल्प कर चुनाव मैदान में उतरे हैं. विकास पैनल द्वारा श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के वर्तमान उपाध्यक्ष नरेशचंद्र ठाकरे अध्यक्ष पद के प्रत्याशी, उपाध्यक्ष पद के लिए शरद तसरे, नागपुर के डॉ. अशोक अरबट, केशवराव मेतकर को उम्मीदवारी दी गई है. साथ ही कोषाध्यक्ष पद के लिए बालासाहब वैद्य, कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए रमेश हिंगणीकर, सुरेन्द्र आंबे, दिनकर गायगोले, नरहरपंत (अन्ना) होले चुनाव मैदान में उतरे हैं.
श्री शिवाजी संस्था के विकास का टार्गेट आंखों के सामने रखकर साथ ही संस्था के आजीवन सदस्यों की दिनोंदिन घटती जा रही संख्या पर हल ढूंढकर आजीवन सदस्यों के वारिसों को न्याय दिलाने के लिए नरेशचंद्र ठाकरे के नेतृत्व में विकास पैनल हमेशा कार्यरत रहेगा. विगत 5 वर्षों में हुई मेगा प्राध्यापक भर्ती की मंजूरी दिलाने के साथ ही डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति मेडिकल कॉलेज में बढ़ी हुई सीटों की मंजूरी लाने में नरेशचंद्र ठाकरे का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. अनेक दिनों से प्रलंबित रोस्टर का प्रश्न सुलझाने में भी उन्होंने अपने राजनीतिक संबंध तथा सांसदीय अस्त्रों का इस्तेमाल कर संस्था को अनेक मुसीबतों से बाहर निकालकर नई दिशा देने का प्रयास किया है. नरेशचद्र ठाकरे के नेतृत्व में शिवाजी शिक्षा संस्था के चुनाव में विकास पैनल विजयी होगा, ऐसा विश्वास भी पैनल की ओर से व्यक्त किया जा रहा है.