अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

किचन 365 में मामूली बात पर से जोरदार मारपीट, एक घायल

राजापेठ पुलिस ने चार युवकों पर किया मामला दर्ज

अमरावती/दि. 8 – राजापेठ थाना क्षेत्र के एमआईडीसी रोड स्थित किचन 365 में मामूली बात पर से चार युवको ने मिलकर आशीष चांडक (32) नामक युवक को बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया. राजापेठ पुलिस ने चारो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है. यह घटना रविवार की रात 1.30 बजे के दौरान घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक स्टेट बैंक कालोनी निवासी आशीष सुनीलकुमार चांडक (32) नामक युवक अपने पांच दोस्तो के साथ एमआईडीसी के किचन 365 में खाना खाने के लिए गया था. खाना खाते हुए उसे रात डेढ बज गए. उस समय टेबल के पास दो युवक खडे हो गए और बडी आवाज में बात कर रहे थे. इस कारण निचे से होटल के एक कर्मचारी ने वहां आकर दोनों युवको को शांत रहने अन्यथा बाहर चले जाने कहा. तब इन दोनो युवको ने आशीष चांडक और उसके दोस्तो के तरफ हाथ दिखाकर होटल कर्मी से गालीगलौच करते हुए कहा कि, ये तुम्हारे बाप है क्या? गालीगलौच किए जाने से होटल कर्मियों ने दोनों को बाहर निकाल दिया. तब आशीष चांडक को उनके नाम का पता चला. स्वप्निल साव और शुभम भालकर सहित दो अन्य युवक कुछ ही देर में वापस वहां पहुंचे और आशीष चांडक के साथ गालीगलौच करते हुए धक्कामुक्की कर दी. आरोपी शुभम ने जेब से धारदार शस्त्र निकालकर आशीष के सिर पर मार दिया. इस कारण आशीष के सिर से खून निकलने लगा. शुभम के दो साथी युवको ने आशीष को लाथोघूसो से पिटना शुरु कर दिया. आशीष चांडक का कहना था कि, वह इन युवको में से किसी को नहीं पहचानता. मारपीट में उसके गले की 14 ग्राम की सोने की चैन भी कहीं गिर गई. आशीष चांडक की शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने स्वप्निल साव, शुभम भालकर सहित कुल चार लोगों के खिलाफ धारा 324, 504, 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

Related Articles

Back to top button