संचारबंदी के चलते बडनेरा में तगडा पुलिस बंदोबस्त
कर्फ्यू में ढील देने से नागरिकों ने ली राहत की सांस

अमरावती/दि.19 – शनिवार को शहर में हुई हिंसाचार की घटनाओं के पश्चात कर्फ्यू लगा दिया गया था. कर्फ्यू के चलते शहर की मुख्य सडके व बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ है. हालात का जायजा लेते हुए बडनेरा में जीवनाश्यक सामग्री की खरीदी करने की छूट पुलिस आयुक्त व्दारा दी गई. जिसमें नागरिकों ने राहत की सांस ली. वहीं दूसरी ओर पुलिस चौकन्ना होकर शहर में पैनी नजर रखे हुए है.
बता दें कि कर्फ्यू की घोषणा होते ही शहर में स्थित सभी प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए थे. लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही थी. स्थिति का जायजा लेकर कर्फ्यू में ढील दी गई जिसमें सभी दूकानें शुरु कर दी गई. बाजारों में खरीदारी हेतु भीड उमडने लगी किंतु बडनेरा पुलिस व्दारा किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करते हुए चारों ओर कडा पुलिस बंदोबस्त लगा दिया गया है. ै.