अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राकांपा द्बारा लोकसभा चुनाव की जोरदार तैयारी

अमरावती जिले में पार्टी पुन: मजबूत करेंगे

* शेखर माने को खास दायित्व
अमरावती/ दि.15 – राकांपा शरद पवार गुट द्बारा अमरावती संसदीय क्षेत्र पर दावा कायम रखते हुए पार्टी संगठन दोबारा खडे करने तहसील स्तर पर समीक्षा बैठक लेकर पार्टी मजबूत की जा रही है. वरिष्ठ स्तर से निर्देश दिए गये हैं. राज्य संयोजक शेखर माने को विशेष रूप से पार्टी ने नियुक्त किया है. उल्लेखनीय है कि पिछली बार राकांपा समर्थित प्रत्याशी अमरावती से विजयी हुई थी. राकांपा ने जिले में विधानसभा चुनाव की दृष्टि से भी काम शुरू किया है.
राकांपा ने अमरावती लोकसभा चुनाव लडना लगभग तय कर लिया है. उस द़ृष्टि से संपूर्ण लक्ष्य केंद्रीत किया गया र्है. इसके अंतर्गत लगभग महीना भर पहले पार्टी की वरिष्ठ नेता सुप्रियाताई सुले की उपस्थिति में बडा महिला सम्मेलन आयोजित कर शक्ति प्रदर्शन किया.
इसके उपरांत राकांपा के युवा नेता, विधायक रोहित पवार ने युवा संघर्ष यात्रा निकाली. अमरावती जिले में तीन दिन यह यात्रा घूमी. किसान आक्रोश मोर्चा भी निकाला गया. उपरांत राकांपा शरद पवार गुट के सर्वेसर्वा शरद पवार भी दो दिन जिले में डेरा डाले रहे. अमरावती सीट से राकांपा ही चुनाव लडेगी, यह बात पुन: अधोरेखित हो गई.
इसी पार्श्वभूमि को देखते हुए लोकसभा और विधानसभा चुनाव पूरे दमखम के साथ लडनेे संगठन मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है. अगले महिने भर में जिला और शहर के संगठन का माइक्रो स्ट्रक्चरल ऑडिट कर जहां आवश्यकता होगी वहां नये पदाधिकारियों की नियुक्ति कर संगठन के पुनर्गठन के आदेश प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल ने दिए है. प्रदेश संयोजक शेखर माने की पाटिल ने विशेष रूप से नियुक्ति की है. शेखर माने इसी सप्ताह अमरावती जिले का दौरा कर सभी पदाधिकारियों से उनके कामों का अहवाल लेंगे. जो पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को प्रस्तुत किया जायेगा. पार्टी आलाकमान जहां लगेगा, वहां नये पदाधिकारी नियुक्त करेंगे. राकांपा लोकसभा और कुछ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस, शिवसेना उबाठा व अन्य सहयोगी पार्टियों के संग राकांपा के प्रत्याशी को विजयी बनाने संपूर्ण रूप से जुट गई है.

Related Articles

Back to top button