* आयोजन का सतत तीसरा वर्ष
* तीन बडे जसगायक देंगे प्रस्तुति
अमरावती /दि. 27– नया साल बाबा के संग मनाने का मानस दीवाने बाबा के युवा ग्रुप धार्मिक आयोजन करता आ रहा है. इस प्रकार ग्रुप ने घोषणा कर रखी है कि ना होटल जाएंगे ना डिस्को जाएंगेे नया साल बाबा के श्री चरणों में मनाएंगे. राजस्थान के लोक देवता रणथंभोर के श्री गणेशजी, झुंझुनू की सेठानी श्री रानीसती दादीजी, खाटू के श्री श्यामबाबा, रुणिचा के श्री रामदेवबाबा, सालासर के श्री हनुमानजी महाराज, ऐसे अनेकानेक देवी देवताओं का सुमिरन कीर्तन का यह आयोजन मंगलवार 31 दिसंबर 2024 को रात 8:15 बजे से रॉयलीज प्लॉट स्थित श्री सतीधाम मंदिर में सुमिरन कीर्तन का तृतीय महोत्सव की तैयारियां जोरशोर से चल रही है.
उल्लेखनीय है कि, सुमिरन कीर्तन में राजस्थान राजसमन्द के सुप्रसिद्ध भजन गायक नयन जी नंदवाना विशेष रूप से अपनी हाजिरी देंगे और श्याम जगत के सुमित जी (बावरा) गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे, उसी श्रृंखला में जम्मा गायक जय जोशी रामदेवबाबा के भजनों की प्रस्तुति देंगे. राजस्थान की म्यूजिशियन टीम इनका साथ देगी. इस सुमिरन कीर्तन के लिए सभी भजन प्रेमी पूरे साल भर से इंतजार कर रहे हैं. समूचे शहर और सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम की चर्चा बनी हुई है.
* पुष्पों से होगी दरबार की सजावट
बाबा का भव्य दरबार फूलों से सजाया जाएगा मुंबई से बाबा के लिए विशेष श्रृंगार सामग्री लाई जा रही है. खाटू से बाबा के लिए इत्र मंगाया गया है बाबा की अखंड ज्योत, छप्पन भोग,चूरमे के 2121 लड्डू का भोग अर्पित कर भक्तों में वितरण किया जाएगा. पूर्ण परिसर गुब्बारों व रंग बिरंगी लाइटिंग डेकोरेशन से सजाया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में दीवाने बाबा के परिवार के सदस्य संजय झुनझुनवाला, जय जोशी, लकी पांडे, हस्तीमल टेलर, विजय जोशी, विश्वनाथ पांडे, राजेश्वर पांडे, आशीष लड्ढा, अक्षय व्यास, गोपाल भूतडा, कार्तिक व्यास, सुमित बावरा, सागर गुप्ता, आनंद सिंघानिया, मुकेश साबू, दीपक राठी, प्रणय साहू, अनिकेत श्रीवास, राजेश चांडक, जितेंद्र टेलर, अंकित राठी, श्रीराम अटल, नितिन जाजू आदि परिश्रम ले रहे हैं.