अमरावतीमहाराष्ट्र

हनुमान जयंती की पूर्व संध्या शहर में जोरदार शोभायात्रा

राजकमल चौक पर महाआरती, आतिशबाजी और फूल मालाओं से भक्तों ने किया स्वागत

* डीजे पर थिरके युवा, 15 ट्रैक्टर्स पर झांकियां
अमरावती/दि.23– बुधवारा स्थित श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति की ओर से हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर शहर में भव्य- दिव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में लगभग 15 झांकियों ने हिस्सा लिया था. कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा- सा ये काम, राम जी की निकली सवारी, केसरी नंदन के भक्तिमय गीतों से शहर गूंज उठा था. पारंपरिक दिंडी, लोकगीत शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र रहे.
बुधवारा स्थित उत्सव समिति के कार्यालय से शोभायात्रा निकली. शोभायात्रा के अग्रभाग में कुलस्वामिनी अंबादेवी, एकवीरा देवी, रामराज्य का ढोल पथक, सिंहासन पर विराजमान शिवाजी महाराज की प्रतिमा के ठीक पीछे विविध झांकियों ने सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लिया था. इन सब के अलावा भगवान बालाजी सावित्रीबाई फुले, गजानन महाराज, गाडगेबाबा, दिंंडी, भगवान श्री कृष्ण का बाल अवतार, तुकडोजी महाराज, संत गाडगे महाराज, मुंबई सहित शहर के तीन प्रकार के डी.जे. बाबुलगांव का ढोल पथक भगवान विठ्ठल, बाल हनुमान तथा अंत में बुजुर्ग अवस्था में हनुमानजी की प्रतिमा की लंबी शोभायात्रा का शहर के हर चौक-चौराहा ेंपर भव्य स्वागत किया गया.

बुधवारा से निकली शोभायात्रा अंबागेट, गांधी चौक होते हुए राजकमल चौक पहुंची. राजकमल चौक पर पहुंचने के पश्चात जबर्दस्त पटाखों की आतिशबाजी हुई. शोभायात्रा यहां पहुंचने के पश्चात महाआरती का आयोजन हुआ. इस महाआरती में विधायक तथा पूर्व पालकमंत्री यशोमती ठाकुर, पूर्व सांसद अनंत गुढे, पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, कोमल बोथरा, मिलिंद चिमोटे, भैया पवार, कृष्णा बोबडे, सुनील खराटे, रवि काकडे, श्याम खेरडे, राजू भेले, मुकुंद देशमुख, कृष्णा बोबडे,अनिल डेंगरे, समीर जवंजाल सहित कांग्रेस-उध्दव शिवसेना गुट के नेता, पदाधिकारी आदि ने महाआरती में हिस्सा लिया. इस अवसर पर ढोल पथक, बैंड की धून से संपूर्ण परिसर गूंज उठा था.

शोभायात्रा में युवा कार्यकर्ता अनिकेत ढेंगले, राजू भेले, गजानन राजगुरे, निखिल बिजवे, संकेत साहू, सनी कान्हे, जय साप्रिया गौरव बेलूरकर, चेतन एटणारे, सागर इंगोले, अर्जुन इंगोले, पवन शर्मा, निखिल बिजवे, नीलेश सराव, मयूर जलतारे, सागर इंगोले, सनी कावरे, अनूप साहूू, राजू पिंजरकर आदि ने हिस्सा लेकर शोभायात्रा का नियोजन किया था. इस शोभायात्रा को लगभग 300 से अधिक वॉलेंटियर्स युवा के मार्गदर्शन में निकाला गया था. इस दौरान जगह-जगह शरबत और प्रसाद का वितरण किया गया. जगह-जगह पटाखों की आतिशबाजी के बीच शोभायात्रा जयस्तंभ चौक, सरोज चौक, जवाहर गेट, सराफा, जैन मंदिर, भाजी बाजार, बजरंग चौक, नीलकंठ चौक होते हुए बुधवारा पहुंची. जहा महाआरती के पश्चात शोभायात्रा का समापन हुआ.

Related Articles

Back to top button