परभणी घटना का तगडा विरोध, शहर में प्रदर्शन
बसपा और बुद्धिस्ट सोसाइटी उतरी सडकों पर
अमरावती/दि.16-परभणी में संविधान की कथित अवहेलना के बाद भडकी हिंसा में पुलिस द्वारा पकडे गए व्यक्ति की पुलिस हिरासत में मृत्यु हो जाने से अमरावती में भी बहुजन समाज पार्टी और बुद्धिस्ट सोसाइटी ने सडकों पर तीखा विरोध प्रदर्शन किया. आंदोलन में सैकडों की संख्या में प्रदर्शनकारी सहभागी हुए. अजय गोंडाणे ने बसपा के आंदोलन का नेतृत्व करते हुए जिलाधीश के माध्यम से राज्य सरकार के नाम ज्ञापन दिया. जिसमें कहा गया कि, दोषी लोगों पर कार्रवाई करने और मृतक सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार को अनुग्रह अनुदान तत्काल दिया जाए.
बसपा के आंदोलन में अजय गोंडाणे के साथ अनंता लांजेवार, रामभाउ पाटिल, हिरालाल पांडे, हरेश देशभ्रतार, रमेश नागदिवे, भगवान लोणारे, वसंत धंदर, मुन्ना माटे, नीलेश बनसोड, संजय रामटेके, नाजुकराव सदांशिव, भिमराव लांडगे, रमेश उके, चंद्रप्रकाश, रवि मेश्राम, बी.एम. गोसावी, संजय नकाशे, सुरेंद्र वासनिक, रामचंद्र नागदिवे, निशांत जवंजाल, श्याम वानखडे, जयंत इंगले, संतोष कावले, प्रशांत पाटिल, डॉ. ढोणे, रंजना डोंगरे, चंद्रमणी डोंगरे, आशीष थोरात, प्रतिभा पाटिल, सुषमा आठवले, लता काले, ज्योति सोनोने, राष्ट्रपाल ठवरे, सुधाकर मोहोड सहित आदि अनेक बसपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता आंदोलन में शामिल हुए.
बुद्धिस्ट सोसाइटी ने भी किया प्रदर्शन
बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया ने भी परभणी की घटना को लेकर शहर में विरोध प्रदर्शन किया. राज्य संगठक विजय चौरपगार के नेतृत्व में हुए आंदोलन में वंचित बहुजन आघाडी भी सहभागी हुई. आघाडी के जिला अध्यक्ष राहुल मेश्राम, महासचिव सिद्धार्थ भोजने और अन्य ने विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया. राज्यपाल और सीएम के नाम निवेदन जिलाधिकारी को सौंपा गया. जिसमें मांग की गई कि, कोम्बिंग ऑपरेशन तत्काल रोका जाए. आरोप लगाया कि, पुलिस युवाओं और महिलाओं पर बेकसूर रहने पर भी अपराध दर्ज कर रही है. उसी प्रकार मामले की सीबीआई जांच की मांग भी बौद्ध महासभा ने इस समय की.
आंदोलन में विलास मोहोड, गणपत तिडके, सिद्धार्थ भोजने, वालोंद्रे, प्रकाश बोरकर, आनंद इंगले, रवींद्र गेडाम, मनोज चौधरी, डी.बी. वालोंद्रे, पवन जवंजाल, परमानंद वासनिक, सुमेध तसरे, मालती मेश्राम, मुकुंदा मेश्राम, पी.जेड. ठवरे, रंजना इंगले, वंदना ढाणके, खुशाल सांबारे, आर.के.भटकर, किशोर खोब्रागडे, बाबाराव गायकवाड, शैलेश बागडे, हिम्मत वानखडे, अनिल मोहोड, अजय रामटेके, रोशन यादगिरे, मदन मेश्राम, राहुल शेंडे, अनिता मसान, विनय बांबोले, राजाभाउ सोनोने, साहेबराव नाईक, आतिश वाहने, सुनंदा नागदिवे, आकाश सरदार, डॉ. प्रमोद भालेराव, विजय डोंगरे आदि अनेक का सहभाग रहा.