अमरावतीमहाराष्ट्र

माहेश्वरी समाज से जोरदार रिस्पॉन्स

शहर में 8-9 मार्च को युवक-युवती परिचय सम्मेलन

* तैयारियों का अवलोकन
* सामूहिक सेवा समिति का सुंदर आयोजन
अमरावती /दि. 7– श्री माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत माहेश्वरी सामूहिक सेवा समिति द्वारा आगामी 8-9 मार्च को आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन को बढिया प्रतिसाद मिलने का दावा कर सम्मेलन की तैयारियां सुंदर प्रबंधन से जारी रहने की जानकारी दी गई. हाल ही में समिति की बैठक में तैयारियों का अवलोकन किया गया. समिति के अध्यक्ष रामेश्वर गग्गड की अध्यक्षता में हुई बैठक में महेश सेवा समिति के अध्यक्ष एड. आर. बी. अटल, पंचायत के सरपंच प्रा. जगदीश कलंत्री, उपाध्यक्ष सुरेश साबू, कमलकिशोर मालानी, शांतीलाल कलंत्री, बंकटलाल राठी उपस्थित थे.
माहेश्वरी भवन में संपन्न सभा में सैकडों समाजबंधु-भगिनी उपस्थित थे. अध्यक्ष ने परिचय सम्मेलन की विस्तृत जानकारी इस समय दी. उन्होंने विविध समितियों की भी जानकारी देते हुए अधिकाधिक लोगों से सम्मेलन में उपस्थिति का आवाहन किया. उल्लेखनीय है कि, प्रा. जगदीश कलंत्री संयोजक है. वहीं सम्मेलन के स्वागताध्यक्ष कमलकिशोर मालानी है. प्राचार्य भांगडिया, एड. आर. बी. अटल, प्रा. कलंत्री, बंकटलाल राठी, अनिल राठी, कमलकिशोर मालानी ने भी इस समय विचार रखे. सभी का कहना रहा कि, अधिकाधिक समाजबंधु-भगिनी को उपरोक्त दो दिवसीय सम्मेलन में आने के लिए उद्यत किया जाएं.
सभा में सर्वश्री गोपाल राठी (सायत), पुरुषोत्तम मूंधडा, नंदलाल सारडा, नंदकिशोर राठी (अंबाडा), विजय प्रकाश चांडक, डॉ. श्यामसुंदर सोनी, संजय राठी, विजय लोहिया, दामोदर बजाज, नरेश झंवर, सतीश बजाज, राजेंद्र गांधी, कमल चांडक, मनमोहन जाजू, मोहन राठी, कमल सोनी, श्याम अटल, राजेंद्र राठी, सुरेश लड्ढा, उमेश चांडक, संजय जाजू, अमित मंत्री, प्रशांत लड्ढा, नितिन सारडा, देवेंद्र चांडक, रमेश मालानी, प्रदीप मूंधडा, प्रकाश करवा, महेश मोहता, प्रा. सीताराम राठी, अशोक जाजू, प्रमोद बूब, घनश्याम नावंदर, ओमप्रकाश चांडक, महेश सारडा, एड. नंदकिशोर कलंत्री, निर्मल लड्ढा, गोपालदास चांडक, ठाकुरदास राठी, विनोद साबू, जगदीश मूंधडा, प्रमोद राठी, राजेश चांडक, रमेश मुरके, एड. आर. डी. चांडक, मदन मूंधडा, संदीप कलंत्री, गिरीश डागा, राजकुमार टवानी, गोकूल गग्गड, संगीता मालानी, उर्मिला कलंत्री, राणी करवा, संगीता टवानी, माधवी करवा, उषा राठी, गौरल साबू, संतोष सारडा, आशा गग्गड, स्मीता कासट, शिल्पी मंत्री, सीमा कलंत्री, कविता मोहता आदि उपस्थित रहने की जानकारी संजयकुमार राठी ने दी.

Back to top button