अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अग्रवाल युवा संगठन को जोरदार प्रतिसाद

सेल्फी विथ गणपति लकी ड्रॉ के विजेता घोषित

अमरावती/दि.19- अग्रवाल युवा संगठन व्दारा सेल्फी विथ गणपति स्पर्धा रखी गई थी. जिसे समाज बंधु-भगिनी ने जोरदार प्रतिसाद दिया. पुरस्कारों का प्रायोजन राहुल रवीन्द्र अग्रवाल(गणेश कॉलोनी) ने किया. जिसका ड्रॉ 18 सितंबर की संध्या को दर्शन और महक मित्तल इन बच्चों के हस्ते निकाला गया. इस समय अध्यक्ष कपिल स. अग्रवाल, आयुश अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, अनिल मित्तल, संजय नागलिया, राजकुमार ककरानिया, संतोष अग्रवाल उपस्थित थे. गणपति बाप्पा मोरया का नारा लगाकर ड्रॉ निकाले गए.
लकी ड्रॉ के विजेता में जीया गिरधारीलाल अग्रवाल, अमित अमरचंद अग्रवाल, पूर्वा विपीन अग्रवाल, संगीता रामलाल अग्रवाल, मनीष केडिया, राजश्री अग्रवाल, निकीता अग्रवाल, दीपीका अनुप अग्रवाल, श्रीया अमित अग्रवाल और भाविका शरदचंद भूत का समावेश रहा. सभी विजेताओं को पुरस्कार पहुंचाए जाएंगे.

 

Back to top button