अमरावतीमुख्य समाचार

बिजीलैंड मेगा ट्रेड फेयर को जोरदार रिस्पॉन्स

अनेक राज्यों, शहरों के व्यापारी पहुंचे

* अंतरराज्यीय ट्रेड मेला
अमरावती/दि.23– नागपुर रोड के नांदगांव पेठ स्थित शहर के राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कपडा हब बिजीलैंड के वार्षिक व्यापार मेला आज सुबह 11 बजे से आरंभ हुआ. औपचारिक उद्घाटन दीप प्रज्जवलन से किया गया. मेले में अनेक राज्यों, शहरों से व्यापारी ग्राहक हजारों की संख्या में पधारे हैं. दो दिवसीय मेले में उत्पादकों ने दशहरा, दिवाली सीजन की ग्राहकी हेतु नई फैशन के परिधान प्रस्तुत किए हैं. जिसका व्यापारियों ने चाव से अवलोकन किया. व्यापारी अपने ऑडर्स लिखा रहे हैं. बता दें कि बाहरगांव से आए व्यापारियों के लिए सुंदर इंतजाम किए गए हैं. जिससे व्यापारी खासे प्रभावित नजर आए.
* आए हजारों व्यापारी
मेले के आयोजन हेतु बिजीलैंड के व्यापारी गत अनेक दिनों से परिश्रम कर रहे थे. उनके परिश्रम को सुफल मिलता नजर आ रहा है. हजारों की संख्या में व्यापारी ग्राहक उमडे हैं. यह आयोजन अध्यक्ष संतोष सबलानी, सचिव बंटी पारवानी, कोषाध्यक्ष जय तेजवानी, फेयर कमेटी के अध्यक्ष संजय उर्फ राजा चंदनानी, न्याय कमेटी के अध्यक्ष हरीश खत्री और अन्य पदाधिकारियों की देखरेख में हो रहा है. बिजीलैंड के कारण अमरावती का देशव्यापी नाम हुआ है. कपडा हब के रुप में अमरावती तेजी से उभरा है. इसलिए आज से शुरु हुए दो दिवसीय व्यापार मेले में पास पडोस के राज्यों सहित देश के प्रमुख महानगरों अहमदाबाद, मुंबई, औरंगाबाद, इंदौर, हैदराबाद से व्यापारी आए हैं. करोडों का बिजनेस मेला दौरान होने का भरोसा अध्यक्ष संतोष सबलानी ने व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button