अमरावती

आंधी तूफान पीडितों को कदम ने दी मदद

तिरपाल और नकद सहायता वितरीत

अमरावती/दि.8- जिले में बेमौसम बारिश और आंधी तूफान के कारण काफी नुकसान हुआ. झोपडपट्टी और कच्चे मकानों में रहनेवाले लोगों के टीन, खपरेल आदि उड गए. कहीं पेडों के कारण मकानों को क्षति पहुंची. ऐसे में जिले के युवा तथा प्रसिद्ध समाजसेवी नितिन कदम ने संकल्प संस्था के माध्यम से चेवरे नगर और अन्य बस्तियों में खुद जाकर नुकसान देखा और 115 लोगों को नकद 5, 10, 15 हजार की सहायता दी. उसी प्रकार अनेक लोगों को घर की छत पर डालने के लिए तिरपाल भी उपलब्ध करवाए. कदम की सेवाभावी वृत्ति कायम है. जिससे सभी उनकी सराहना भी कर रहे हैं. इस समय प्रवेश कदम, डॉ. रुपेश खडसे, पंकज जाधव, ज्ञानेश्वर झोंबाडे, अनिल सोनटके, गौरव गवली, स्वप्नील मालधुरे, सुमीत राउत, आकाश खडसे, कृष्णा भोगे, गोपाल गवई, सागर महाजन आदि की उपस्थिति रही. संचालन व आभार प्रदर्शन पंकज जाधव ने किया.

Related Articles

Back to top button