अमरावती

कपडा मार्केट में जोरदार ग्राहकी

सभी के कदम बिजीलैंड की ओर

* किफायती दाम पर लेटेस्ट डिजाइन
* वैरायटी देख ग्राहक प्रसन्न
अमरावती– कपडा हब के रूप में मध्य भारत में पहचान बना चुके बिजीलैंड में दिवाली पर नये कपडे खरीदने ग्राहकों की रेलचेल दिखाई दे रही हैं. यहां के लगभग सभी शोरूम श्रध्दा, दुल्हेराजा, कंचिता, बतरा मॉल, सेहरा एथनिक, एस. मनोहरलाल लगभग सभी न केवल विख्यात है बल्कि आसपास के नगरों और गांवोें से भी लोग इन शोरूम में अपनी पसंद का किफायती दाम पर मिल रहा कपडा खरीदने आते हैं.

Back to top button