प्रतिनिधि/दि.३०
अमरावती – स्थानीय द डेफ एंड डंब रिलिफ ऐसोसिएशन द्वारा संचालित श्री बुलिदान राठी मुकबधिर विद्यालय की कक्षा १० वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा. इस साल के विद्यार्थियों की यह ९वीं बेच है जिसमें लड़कियों ने जोरदार सफलता हासिल की है. प्रथम स्थान पर प्रणवी प्रमोद फरकाड़े ने ८३.६०फीसदी अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है., इसी तरह सरिता महेन्द्र नाकील ने ८२.४० प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया. सेजल किशोर भोरे ने ८०.८० प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृ़तीय स्थान प्राप्त किया है. इसके साथ ही पल्लवी राजेन्द्र बोरकर ने ८०.२०प्रतिशत अंक ्रप्राप्त किए है.मनीषा महादेव पंडित ने ७७.४० प्रतिशत अंक प्राप्त किए है. दीपाली भारत बुराड़े ने ७६ प्रतिशत तथा दुर्गा ज्ञानदेव बढ़े ने ६५.८०, अमोल श्यामलाल बेठे ने ६५.८० प्रतिशत प्राप्त किए है. भारती संजय मुले ७५.६०, स्वाती गावंडे ७२.६० प्रतिशत प्राप्त किए है. विवेक पाटिल ने ६८ प्रतिशत , प्रिया संजय येरपुडे ने ७९.८०, मंगला गजानन दाबेराव ने७१.८०, दामिनी खेडकर ने ७८.४०, गणेश विजय भोने ने ७४.२०, सूरज अमरनाथ पचारे ने ७७.२० प्रतिशत, स्वाती संजय चौधरी ने ७८.६० एवं साक्षी नारायण हजारे ने ७९ प्रतिशत अंक लेकर उतीर्ण हुए है. संस्थाध्यक्ष प्रकाशचंद्र कोठारी, उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम मुंदडा, सचिव डॉ.सत्यनारायण कासट, सहसचिव डॉ.राजेश बुब,कोषाध्यक्ष अशोक असेरिया, बंकटलाल राठी,अजय हेडा,अनिल सिकची, आनंद साठे, राधेश्याम बुब, प्रकाश राठी, वृंदा मराठे, प्रवीण मालपानी, वृंदा अटल, रंगनाथ चांडक,प्राचार्य अरविंद राऊत ने सभी विद्यार्थियों का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी. विद्यार्थियों की इस सफलता में संध्या किल्लेकर,श्रध्दा कुलकर्णी,महेश चव्हाण, अशोक रेवस्कर,रूपाली मोहोड सहित अन्य शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का विशेष योगदान है.