प्रतिनिधि/ दि.३०
अमरावती– कक्षा १०वीं के परीक्षा परिणाम में अपनी सफलता की परंपरा कायम रखते हुए श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल व्दारा संचालित श्रीरामकृष्ण क्रीडा विद्यालय के विद्यार्थियों ने इस वर्ष भी शानदार सफलता हासिल की है. यहां के ८८ विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में आने का बहुमान पाया. कक्षा १०वीं की परीक्षा में विद्यालय के २५५ विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें से २५२ विद्यार्थी पास हुए स्कूल का परीक्षा परिणाम ९८.८२ प्रतिशत रहा. इसमें से १०८ विद्यार्थी उत्कृष्ट अंक पाने में सफल रहे. ८८ विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में रहे है. मयुर देशमुख ने ९४.०४ प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान हासिल किया, प्रशन्न पांढरीकर ने ९४.२० अंक पाकर व्दितीय व राम आवठे ने ९४ फीसदी अंक पाकर तीसरा स्थान पाया है. प्राचार्य विवेक मोहोड, शिक्षक सौ.कोलेश्वर, सौ.आडे, इचे, कल्हाणे, माथुरकर ने प्रशंसा की. संस्था के प्रधान सचिव प्रभाकरराव वैद्य, सचिव माधुरी चेंडके, खांडेकर, उपमुख्याध्यापक गोहाड, पर्यवेक्षक सौ.करमरकर, अढाव आदि ने सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थियों को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.