अमरावती

स्ट्राँग टीथ के जागरुकता के लिए नया कैम्पेन

अमरावती/दि.20 – ओरल केयर में मार्केट लीडर, कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड ने अपने लेटेस्ट कैम्पेन, ‘दांत स्ट्राँग तो मैं स्ट्राँग’ के साथ भारत के सबसे बड़े टूथपेस्ट ब्रांड- कोलगेट स्ट्राँग टीथ की नई पहचान प्रस्तुत की है. ब्रांड ने स्ट्राँग टीथ और पोषण के बीच संबंध पर रोशनी डालते हुए बताया है कि खाने को ठीक से चबाने में दांत की कितनी महत्वपूर्ण भूमिका है, जिससे पाचन क्रिया बेहतर बनती है और शरीर पोषक तत्वों को बेहतर रूप से ग्रहण कर पाता है.
इस कैम्पेन के माध्यम से यह ब्रांड पहली बाद देश के चहेते, शाहिद कपूर और राणा डग्गूबती को लेकर आया है, जो नए युग के डैडी के किरदार में अपने बच्चे के स्वास्थ्य के प्रति संलग्न दिखाई देंगे. इस कैम्पेन में वो बता रहे हैं कि उनकी बेटियों की शक्ति उनके स्ट्राँग टीथ के कारण है, क्योंकि कोलगेट स्ट्राँग टीथ टूथपेस्ट दांतों में नैचुरल कैल्शियम की कमी को पूरा करने में मदद करता है. नए कोलगेट स्ट्राँग टीथ की आधुनिक पैकेजिंग में एक युवा लड़की शक्ति एवं स्ट्राँग टीथ के प्रतीक के रूप में दिखाई देती है. इस नए कैम्पेन के बारे में अरविंद चिंतामणि, वीपी, मार्केटिंग, कोलगेट-पामोलिव इंडिया ने कहा, “हम भारतीय खाने को अच्छी तरह से चबाने के महत्व को अच्छी तरह जानते हैं और बचपन में हमारे माता-पिता निगलने से पहले खाने को 36 बार चबाने के बारे में हमें कहते रहे हैं. लेकिन फिर भी लोग इस बात को अक्सर नजरंदाज कर जाते हैं कि पाचन की क्रिया के सबसे पहले अंग हमारे दांत होते हैं और खाने से सर्वश्रेष्ठ पोषण लेने के लिए दांतों का मजबूत होना बहुत जरूरी है.”

Related Articles

Back to top button