अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जिला प्रमुख गुडधे का जोरदार स्वागत

पराग भाउ आगे बढो.... की गगनभेदी घोषणाएं

* पहुंचे सैकडों शिवसैनिक
* पदाधिकारियों ने पहनाई फूलमालाएं
* अंबामाता की आरती के साथ कार्य प्रारंभ
अमरावती/दि.21– शिवसेना उबाठा के नये जिला प्रमुख पराग गुडधे का आज दोपहर अंबानगरी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. राजापेठ चौक के शिवसेना भवन के सामने युवा नेता गुडधे की अगवानी करने के लिए वरिष्ठ से लेकर युवा तक प्रत्येक पदाधिकारी उत्साह से पहुंचा था. आतिशबाजी करते हुए पराग भाउ आगे बढो…., जय भवानी जय शिवाजी…., आवाज कुणाचा, शिवसेनेचा…. जैसे नारों से संपूर्ण परिसर गूंज उठा था. पराग गुडधे को फूलमालाओं से लाद दिया गया. कई छोटे बडे शिवसैनिकों ने गुडधे की नियुक्ति का स्वागत कर आज उनकी अगवानी की.
संपर्क प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी, विधायक गजानन लवटे जिला संयोजक, जिला संगठक अभिजीत ढेपे, शहर प्रमुख संजय शेटे, शहर प्रमुख प्रवीण हरमकर, अनेक शिवसैनिकों ने गुडधे की नियुक्ति का स्वागत किया. सचिन ठाकरे, सुनील राउत और बडी संख्या में महिला आघाडी की पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी गुडधे के स्वागत हेतु पहुंची थी. राजापेठ चौक में शिवसेना उबाठा का जोरदार जलवा दिखाई दिया. जमकर भगवा झंडे लहराये गये. उन पर पार्टी की चुनाव निशानी मशाल भी अंकित थी.
* अंबामाता की महाआरती
पराग गुडधे ने शिवसेना भवन में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतीमा को माल्यार्पण किया. उसी प्रकार बालासाहब ठाकरे को भी नमन किया. उपरान्त बाइक रैली के माध्यम से शिवसैनिक बडे ही जोश में जिला प्रमुख गुडधे के साथ अंबामाता के दरबार पहुंचे. अंबादेवी की ओटी भरकर भव्य आरती की गई. इसी के साथ गुडधे ने आज से ही जिला प्रमुख के रुप में काम प्रारंभ कर दिया. कल 22 जनवरी को वे सैकडों शिवसैनिकों के साथ मुंबई प्रस्थान करेंगे. जहां बालासाहब ठाकरे की की जयंती उपलक्ष्य आयोजित पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे की रैली में सहभागी होंगे. पराग गुडधे ने अमरावती मंडल से खास बातचीत में स्पष्ट कर दिया है कि, अमरावती शिवसेना का गढ रहा है. इसलिए यहां शिवसेना को पुरानी आक्रामकता की धार देकर गत वैभव दिलाने का प्रयत्न वे सभी को साथ लेकर करेंगे.

Back to top button