अमरावतीमहाराष्ट्र

दर्यापुर में लगे होर्डिंग की स्ट्रक्चरल ऑडीट की जाए

नागरी हक्क संरक्षण समिति की मांग

दर्यापुर/दि. 20– मुंबई के घाटकोपर में घटित घटना में अनेक लोगों की जान गई है. इस गंभीर घटना को ध्यान में रखते हुए दर्यापुर नगर परिषद क्षेत्र में खडे किए गए होर्डिंग का तत्काल स्ट्रक्चरल ऑडीट करने की मांग स्थानीय नागरी हक्क संरक्षण समिति के अध्यक्ष एड. संतोष कोल्हे, सचिव शरद रोहणकर ने मुख्याधिकारी को सौपे ज्ञापन के जरिए की है.
ज्ञापन में कहा गया है कि, दर्यापुर नगर परिषद क्षेत्र में एसटी डिपो परिसर में तथा शहर के मुख्य चौराहो व मार्गो पर बडे-बडे लोहे के विज्ञापन बोर्ड संबंधित एजेंसी की तरफ से खडे किए गए है. इस होर्डिंग पर जनप्रतिनिधि सहित निजी कोचिंग क्लास व व्यवसाय से संबंधित विज्ञापन अनेक बार लगे रहते है. इस कारण दर्यापुर शहर में ऐसे होर्डिंग आकस्मिक रुप से गिरने की घटना घटित न होने के लिए नगर परिषद प्रशासन द्वारा पहले ही सावधानी बरतकर विज्ञापन बोर्ड नियमानुसार खडे किए गए है अथवा बिना अनुमति के है, इस बाबत जांच होना आवश्यक रहने की मांग ज्ञापन में की गई है.

Related Articles

Back to top button