अमरावतीविदर्भ

घरों अथवा इमारतों का स्ट्रकचरल डिजाइन करना अनिवार्य

युवा समाजसेवी मयूर गोधनकर की जानकारी

अमरावती घरों अथवा ईमारतों का स्ट्रक्चरल डिजाइन करना अनिवार्य होने की बात युवा समाजसेवी एवं सिविल इंजीनियर मयूर गोधनकर ने शहरवासियों से की है. उन्होंने बताया कि महाड के तारीक गार्डन में हुई इमारत के हादसे को ध्यान में रखकर अब शहर के छोटे घरों से लेकर बडी बडी इमारतों का स्ट्रक्चरल डिजाइन करना जरूरी है. उन्होंने बताया कि नये घर बनाते समय उनका स्ट्रक्चरल डिजाइन कर काम की शुरूआत करनी चाहिए. इसी तरह स्ट्रक्चरल डिजाइन में इमारत फाऊंडेशन, कॉलम, बीम, स्लैब जैसे एलीमेंट पर आनेवाले लोड केलकुलेशन को देखकर उसमें स्टील बार दिया जाता है.यह सभी प्रोसेस होने के बाद घर अथवा इमारतों को जमीनों पर खडी करने लायक बनाया जाता है.

Related Articles

Back to top button