उम्मीदवारी के लिए खींचतान, क्या होगा विधानसभा में !
भाजपा, शिंदेसेना, उध्दव सेना और राकांपा के दोनों गट एवं प्रहार की भूमिका पर निगाहें
* महायुति सरकार में किसी को भी मंत्री पद नहीं
अमरावती/दि.28- लोकसभा चुनाव का मतदान हुए महीना भर बीत जाने और परिणाम आगामी चार दिन की मतगणना के पश्चात घोषित होगे. महायुति ने नवनीत राणा और महाविकास आघाडी ने बलवंत वानखडे को उम्मीदवारी दी थी. प्रहार ने दिनेश बूब और रिपब्लिकन सेना से आनंदराज आंबेडकर सहित 37 प्रत्याशी मैदान में थे. लोकसभा चुनाव निपट गया. अब विधानसभा चुनाव की चर्चा तेज हो चली है. मानसून खत्म होते ही विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजने वाली है. जिससे इच्छुकों ने तैयारी छेड रखी है.
जिले में विधानसभा के 8 निर्वाचन क्षेत्र है. इनमें से 6 क्षेत्र अमरावती लोकसभा में आते हैं. सभी स्थानों पर अमुमन सभी पक्षों में टिकट को लेकर खिंचतान होगी. फिर वह भाजपा हो या शिवसेना अथवा कांग्रेस या राकांपा. विधायक बच्चू कडू की प्रहार जनशक्ति पार्टी की भूमिका भी महत्वपूर्ण रहेगी. ऐसा माना जा रहा है.
मंत्री पद नहीं
महाविकास आघाडी की सरकार के समय अमरावती को एड. यशोमती ठाकुर एवं बच्चू कडू को राज्य मंत्री और केबिनेट मंत्री पद प्राप्त थे. महायुती सरकार ने जिले से एक भी मंत्री पद नहीं है.
क्या कहते हैं जिला प्रमुख
कांग्रेस की जिले में बडी ताकत है. इसलिए वर्तमान विधायकों के अलावा अन्य जगहों पर भी कांग्रेस का दावा रहेगा. लोगों का कांग्रेस पर भरोसा है.
– बबलू देशमुख, जिलाध्यक्ष कांग्रेस
जिले में शिवसेना उबाठा की बडी ताकत है. इसलिए महाविकास आघाडी ने दर्यापुर, बडनेरा, मेलघाट, धामनगांव रेल्वे इन चार क्षेत्रों पर शिवसेना उबाठा का दावा रहेगा.
– सुनील खराटे, जिलाध्यक्ष शिवसेना उबाठा
परिणाम के बाद विधानसभा की तैयारी होगी. महायुती में शिंदे गट शिवसेना की तरफ से अमरावती बडनेरा, तिवसा और दर्यापुर इन चार स्थानों पर दावा है.
– अरुण पडोले, जिला प्रमुख शिवसेना शिंदे गट
जिले की सभी 8 विधानसभा सीटों पर भाजपा का दावा रहेगा. अन्य पक्षों की तुलना में भाजपा की राजकिय शक्ति बडी है. सभी सीटें लडेगें.
– विधायक प्रवीण पोटे पाटील, शहर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी
अमरावती लोकसभा की सीट मविआ में कांग्रेस को लडने दी थी. इस लिए दर्यापुर, बडनेरा, मोर्शी और मेलघाट इन चार विधानसभा सीटों पर दावा रहेगा.
– प्रदीप राऊत, जिलाध्यक्ष राकांपा शरद पवार
जिले के 8 निर्वाचन क्षेत्र
विधानसभा विधायक पार्टी
अमरावती सुलभा खोडके कॉग्रेस
तिवसा एड.यशोमती ठाकुर कॉग्रेस
दर्यापुर बलवंत वानखडे कॉग्रेस
बडनेरा रवी राणा निर्दलीय
अचलपुर बच्चू कडू निर्दलीय
मेलघाट राजकुमार पटेल निर्दलीय
मोर्शी देवेन्द्र भुयार स्वाभिमानी शेतकरी संगठन
धामनगांव रेल्वे प्रताप अडसड भाजपा
किसका कितनी सीटों पर दावा
कॉग्रेस का 5 सीटों पर दावा- अमरावती, तिवसा, दर्यापुर, अचलपुर, धामनगांव रेल्वे
भाजपा का 4 स्थानों पर दावा- बडनेरा, मेलघाट, अमरावती और अचलपुर
शिंदे सेना का 4 स्थानों पर दावा- बडनेरा, तिवसा, दर्यापुर और अमरावती
उध्दव सेना का 3 सीटों पर दावा- बडनेरा, दर्यापुर, अचलपुर
वंचित बहुजन आघाडी का 2 स्थानों पर दावा- दर्यापुर, बडनेरा