अमरावतीमुख्य समाचार

सीट पकडने की जद्दोजहद

अमरावती – इस समय एसटी बसों में यात्रियों की अच्छी खासी भीड-भाड चल रही है. ऐसे में लोगों को एसटी बसों में बैठने हेतु सीट पकडने के लिए काफी मशक्कत व जद्दोजहद करनी पडती है. इसे साथ लिए गए छायाचित्र को देखकर समझा जा सकता है. जिसमें दो लोग खचाखच भीड को देखते हुए खिडकी के रास्ते बस में घुसकर सीट पकडने का प्रयास करते दिखाई दे रहे है.

Back to top button